scriptNABARD recruitment 2020 : सहायक मैनेजर पदों के लिए निकली भर्ती, फटाफ करें अप्लाई | NABARD recruitment 2020 : Apply for 154 posts till 3 February | Patrika News
जॉब्स

NABARD recruitment 2020 : सहायक मैनेजर पदों के लिए निकली भर्ती, फटाफ करें अप्लाई

NABARD recruitment 2020 : नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (National Bank for Agriculture and Rural Development) (नाबार्ड) (NABARD) ने सहायक मैनेजर पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किय है। कुल 154 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रकिया 15 जनवरी, 2020 से शुरू होगी जो 3 फरवरी, 2020 तक चलेगी।

Jan 15, 2020 / 04:23 pm

Jitendra Rangey

NABARD result 2020

NABARD recruitment 2020

NABARD recruitment 2020 : नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (National Bank for Agriculture and Rural Development) (नाबार्ड) (NABARD) ने सहायक मैनेजर पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किय है। कुल 154 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रकिया 15 जनवरी, 2020 से शुरू होगी जो 3 फरवरी, 2020 तक चलेगी।

NABARD recruitment 2020 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 154

-सहायक मैनेजर : 150

-सहायक मैनेजर (P&SS) : 4

पदवार वेकेंसी डिटेल्स
-सामान्य : 69

-सामान्य कृषि : 4

-कृषि इंजीनियरिंग : 3

-खाद्य/डेयरी प्रसंस्करण : 3

-भूमि विकास – मृदा विज्ञान (Land Development – Soil Science) : 3

-पर्यावरण इंजीनियरिंग/विज्ञान : 4

-कृषि विपणन/कृषि व्यवसाय प्रबंधन (Agriculture Marketing/Agri business Management) : 2

-जियो इंफॉमेंटिक्स : 2

-कृषि अर्थशास्त्र/अर्थशास्त्र : 2

-सूचना प्रौद्योगिकी : 12

-चार्टर्ड अकाउंटेंट : 8

-कंपनी सचिव : 3

-वित्त : 16

-मानव संसाधन प्रबंधन : 3

-सांख्यिकी : 2

-सहायक मैनेजर (राजभाषा) : 8

-सहायक मैनेजर (विधि) : 3

-सहायक मैनेजर (P&SS) : 4

पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर सकते हैं।

उम्र सीमा : उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 40 साल से अधिक नहीं होनी चािहए। वहीं, न्यूनतम आयु सीमा 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
सहायक मैनेजर
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। प्रारंभिक परीक्षा (preliminary examination) 25 फरवरी, 2020 को आयोजित होगी।

सहायक मैनेजर (P&SS)
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

पे स्केल
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 28 हजार 150 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे। अधिकतम emoluments 55 हजार 600 रुपए होगी।

आवेदन फीस
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 750 रुपए अदा करने होंगे। जबकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस के रूप में 100 रुपए अदा करने होंगे।

ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर लॉग इन कर 3 फरवरी, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / NABARD recruitment 2020 : सहायक मैनेजर पदों के लिए निकली भर्ती, फटाफ करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो