परीक्षा तारीखें
नाबार्ड ग्रेड ए मेन्स एग्जाम 2019 (NABARD Grade A Mains Exam 2019) का आयोजन 27 जुलाई को होगा, जबकि नाबार्ड ग्रेड बी मेन्स एग्जाम 2019 (NABARD Grade B Mains Exam 2019) का आयोजन 28 जुलाई, 2019 को होगा।
NABARD Mains Admit Card 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-NABARD की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर कॅरियर सेक्शन में जाएं
– NABARD Mains Exam 2019 Admit Card for Grade A and Grade B Posts लिंक पर क्लिक करें
-नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, कैप्चा कोड एंटर करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड
-उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।
NABARD Mains Admit Card : पेपर पैटर्न
-उम्मीदवारों को दोनों शिफ्टों में शामिल होना होगा
-सुबह और दोपहर पारियों को मिलाकर NABARD Grade B Main Exam 2019 कुल 270 मिनट की होगी
NABARD Mains Admit Card 2019 : जरूरी नोट
-उम्मीदवारों को NABARD Grade B Mains Exam 2019 के लिए अलग से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे
-दोनों एडमिट कार्ड में परीक्षा की पूरी जानकारी होगी।