प्रोजेक्ट का नाम : एनैरोबिक डिकंपोजीशन ऑफ फ्रूट, बेजिटेबिल वेस्ट्स/एग्रोवेस्ट्स टू प्रोड्यूस ऑर्गेनिक मैन्योर एंड बायोगैस एट डीएफआरएस,भीलवाड़ा
योग्यता : मान्तया प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एमएससी/एमटेक/बीटेक/बीई(एग्रीकलचर) किया हो।
प्रोजेक्ट का नाम : क्रिएशन ऑफ सीड हब फॉर इनक्रीजिंग इंडीजीनस प्रोडक्शन ऑफ पल्सेज इन इंडिया एट एआरएस, बांसवाड़ा
योग्यता : मान्तया प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एमएससी(एग्रीकलचर) होना चाहिए। सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 01
प्रोजेक्ट का नाम : नेटवर्क प्रोजेक्ट ऑन ऑर्गेनिक फार्मिंग एट डीओआर,एमपीयूएटी, उदयपुर
योग्यता : मान्तया प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एमएससी(एग्रीकलचर)/एमएससी माइक्रोबायोलॉजी/बायोकेमेस्ट्री/एमबीबीटी होना चाहिए।
प्रोजेक्ट का नाम : नेशनल इनीशिएटिव ऑन क्लाइमेट रेजिलिएंट एग्रीकल्चर(एमआईसीआरए), भीलवाड़ा
योग्यता : मान्तया प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एमएससी(एग्रीकलचर)/बीई (एग्रीकलचर) होना चाहिए। सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 01
प्रोजेक्ट का नाम : पॉपुलराइजेशन ऑफ बायो-इंटेंसिव पेस्ट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी इन बेजिटेबिल्स इन साउथर्न राजस्थान, डिपार्टमेंट ऑफ एंटोमोलॉजी, आरसीए, उदयपुर
योग्यता : मान्तया प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एंटोमोलॉजी अथवा जूलॉजी में एमएससी(एग्रीकलचर) होना चाहिए।
प्रोजेक्ट का नाम : न्यू सोल्युशन एंड ईको-फ्रेंडली बेस्ड प्लांट प्रोडक्शन एंड प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी,आरसीए, उदयपुर
योग्यता : मान्तया प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एमएससी(एग्रीकलचर) होना चाहिए। वेतनमान (उपरोक्त) : 25,000 रुपये प्रतिमाह के साथ एचआरए मिलेगा।
प्रोजेक्ट का नाम : नेटवर्क प्रोजेक्ट ऑन ऑर्गेनिक फार्मिंग एट डीओआर, एमपीयूएटी, उदयपुर
योग्यता : मान्तया प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से बीएससी(एग्रीकलचर)/बीएससी (हॉर्टीकल्चर) होना चाहिए।
वेतनमान : 15,000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। स्किल्ड पर्सन, पद : 02
प्रोजेक्ट का नाम : डेवलपमेंट ऑफ ऑर्गेनिक इनपुट प्रोडक्शन एंड ऑर्गेनिक फार्मिंग टेक्नोलॉजी एट एआरएस, उदयपुर
योग्यता : लिट्रेट और विभिन्न फार्मिंग एक्टिविटीज की जानकारी होनी चाहिए।
वेतनमान : 10,000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
– इंटरव्यू में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट www.mpuat.ac.in पर लॉगइन करें।
– होमपेज पर एडवर्टाइजमेंट फॉर कॉन्ट्रेक्चुअल एसआरएफ/यंग प्रोफेशनल/स्किल्ड पर्सन डायरेक्टोरेट ऑफ रिसर्च लिंक पर क्लिक करें।
– क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुलेगा। इसे पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
– अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार इंटरव्यू में शामिल होने के लिए पहुंचें।
डायरेक्टोरेट ऑफ रिसर्च (डीओआर), महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उदयपुर महत्वपूर्ण तिथि : वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 18 अप्रैल 2018 (सुबह 10 बजे) महत्वपूर्ण वेबसाइट : www.mpuat.ac.in