MPPSC SSE Prelims 2020 परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी, 2020 को राज्य के प्रमुख शहरों में परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। जो उम्मीदवार आंसर-की का इंतजार कर रहे थे वो अब अपनी आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
MPPSC SSE Answer Key Prelims 2020 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
How To Check MPPSC SSE Prelims 2020उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए MPPSC स्टेट सर्विसेज एंड फोरेस्ट प्रीलिम्स 2019 आंसर-की के लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के साथ ही आंसर-की पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगी, जिसका प्रिंट ले सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि यह परीक्षा कुल 330 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित कराई जा रही है। ये भर्तियां राज्य के विभिन्न सेवाओं के लिए की जाएंगी। उम्मीदवार का फाइनल सेलेक्शन लिखित (प्रीलिम्स और मेंस) परीक्षा और इंटरव्यू (PFT) के आधार पर किया जाएगा। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा पास करने में सफल होंगे वो आगे की प्रक्रिया में शामिल होने के योग्य होंगे।