आयु सीमा
1 जनवरी, 2023 तक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मध्यप्रदेश के आरक्षित श्रेणी के मूल निवासियों को ही राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
परीक्षा शुल्क
सामान्य अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए भरने होंगे। राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रुपए भरने होंगे। सीधी भर्ती-बैकलॉग के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in या peb.mponline.gov.in पर लॉगिन कर 20 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में संशोधन 6 से 25 मार्च तक किए जा सकेंगे। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना अनिवार्य है।
परीक्षा तिथि
इन पदों के लिए परीक्षा 5 अगस्त से दो चरणों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन सहित विभिन्न आयोजित की जाएगी। पहले चरण की परीक्षा सुबह से 9 से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह 7 से 8 बजे के बीच परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। दूसरे चरण की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।