कुल पद – 77 मैनेजर – 01 पद
वेतनमान – 75,000 रूपए प्रतिमाह। डिस्ट्रिक्ट फेसिलेटर – 76 पद
वेतनमान – 60,000 रूपए प्रतिमाह।
District Fasilator – एमबीए / पीजीडीबीएम / पीजीडीएम।
आयु सीमा: 21 – 40 साल।
कौशल विकास निदेशालय, मध्य प्रदेश ( MPDT ) में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवारद इन पदाें के लिए mpssdegb@iimidr.ac.in पर E-Mail के माध्यम से 31 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
आॅफलाइन आवेदन यहां भेजेः
परियोजना समन्वयक, एमपीएसएसडीईजीबी, संकाय ब्लॉक ए- कक्ष संख्या- 104, भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर, प्रभाखंड शिखर, राउपिथमपुर रोड, इंदौर – 453556। आवेदन शुल्कः 500 रूपए। कौशल विकास निदेशालय, मध्य प्रदेश ( MPDT ) में मैनेजर अाैर डिस्ट्रिक्ट फेसिलेटर के पदाें पर चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन शैक्षिणक योग्यता व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
कौशल विकास निदेशालय, मध्य प्रदेश ( MPDT ) में आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 31 अक्टूबर 2018 MPDT recruitment 2018 : कौशल विकास निदेशालय, मध्य प्रदेश ( MPDT ) में मैनेजर अाैर डिस्ट्रिक्ट फेसिलेटर के 77 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।