scriptMMRDA recruitment 2019 : बंपर पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन | MMRDA releases 1053 vacancies for various posts | Patrika News
जॉब्स

MMRDA recruitment 2019 : बंपर पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

MMRDA recruitment 2019 : महा मुंबई मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Maha Mumbai Metro Operation Corporation Limited) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से गैर-कार्यकारी पदों (non-executive posts) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 1 हजार 53 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Sep 11, 2019 / 04:13 pm

जमील खान

Plastic as fees

MMRDA recruitment 2019

MMRDA recruitment 2019 : महा मुंबई मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Maha Mumbai Metro Operation Corporation Limited) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से गैर-कार्यकारी पदों (non-executive posts) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 1 हजार 53 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों के पास Engineering में डिप्लोमा, आईटीआई और एमबीए डिग्री है, वे इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए पात्र हैं।

MMRDA recruitment 2019 : वेकेंसी
पदवार वेंकेसी

Station Manager : 18

Station Controller : 120

Section Engineer : 136

Junior Engineer : 30

Train Operator (Shunting) : 12

Chief Traffic Controller : 6

Traffic Controller : 8

Junior Engineer (S&T) : 4

Safety Supervisor-I : 1

 

पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता
पदों के अनुसार, उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, एमबीए, आईटीआई और अन्य शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।

उम्र सीमा
ऊपरी आयु सीमा 41 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र सीमा पर अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

पे स्केल
-सेक्शन इंजीनियर को अतिरिक्त ग्रेड पे 4400 रुपए के साथ प्रतिमाह 34 हजार 800 रुपए सैलेरी मिलेगी।

-स्टेशन कंट्रोलर को अतिरिक्त ग्रेड पे 4300 रुपए के साथ प्रतिमाह 9 हजार 300 से 34 हजार 800 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे।

-स्टोर पर्यवेक्ष को अतिरिक्त ग्रेड पे 4400 रुपए के साथ प्रतिमाह 34 हजार 800 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

आवेदन फीस
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 300 रुपए अदा करने होंगे, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपए फीस के रूप में चुकाने होंगे।

ऐेसे करें अप्लाई
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mmrda.maharashtra.gov.in पर लॉग इन कर 7 अक्टूबर, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / MMRDA recruitment 2019 : बंपर पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो