आवेदन शुल्क
सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस पुरुष अभ्यर्थियों को 500 रुपए भरने होंगे। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
वेतनमान
इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को शैक्षणिक पे लेवल 10 के तहत शुरुआत में प्रतिमाह वेतन के रूप में 57700 रुपए दिए जाएंगे।
इस तरह करना होगा आवेदन (How to apply)
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://colrec.uod.ac.in/ पर लॉगिन कर 27 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते वक्त अभ्यर्थियों को फोटो, हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी सहित सभी जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। भविष्य के संदर्भ के लिए अभ्यर्थी पूर्ण रूप से जमा आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें। सरकारी कर्मचारी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र भी आवेदन करते वक्त अपलोड करना होगा। अगर आवेदन करते वक्त ऐसे अभ्यर्थी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) अपलोड नहीं कर पाते हैं तो उन्हें इंटरव्यू के वक्त एनओसी पेश करनी होगी।
चयन प्रक्रिया
सहायक प्रोफेसर पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू और मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा।