scriptएलआईसी सहायक नोटिफिकेशना 2019 : 8500 पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई | LIC issues notification for recruitment of 8500 posts of Assistant | Patrika News
जॉब्स

एलआईसी सहायक नोटिफिकेशना 2019 : 8500 पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

LIC Assistant Notification 2019 : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर सहायक (Assistant) पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 8 हजार 500 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे वेबसाइट पर लॉग इन कर ऐसा कर सकते हैं।

Sep 17, 2019 / 12:51 pm

जमील खान

LIC Assistant Notification 2019

LIC Assistant Notification 2019

LIC Assistant Notification 2019 : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर सहायक (Assistant) पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 8 हजार 500 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे वेबसाइट पर लॉग इन कर ऐसा कर सकते हैं।

LIC Assistant Notification 2019 : इन तारीखों का रखें ध्यान
-आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 17 सितंबर, 2019

-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 1 अक्टूबर, 2019

LIC Assistant Notification 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-LIC आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर लॉग इन करें

-career link पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-LIC assistant notification लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-‘apply’ link पर क्लिक करें

-ibps का नया पेज खुलेगा

-फॉर्म भरें

LIC Assistant Notification 2019 : चयन प्रक्रिया
एलआईसी सहायक (LIC Assistant) पदों के लिए चयन तीन स्तरीय परीक्षा के तहत होगा।
-प्रारंभिक परीक्षा

-मुख्य परीक्षा

-इंटरव्यू

LIC Assistant Notification 2019 : आवेदन फीस
-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति : 50 रुपए इंटीमेशन चार्ज, प्लस ट्रांसएक्शन चार्ज

-अन्य : 600 रुपए आवेदन शुल्क सह इंटीमेशन चार्ज, प्लस ट्रांसएक्शन चार्ज

LIC Assistant Notification 2019 : जरूरी सूचना
-इन वेबसाइटों को ध्यान में रखें : licindia.in या ibps.in

-अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 1 अक्टूबर, 2019

-कुल पद : 8 हजार 500

Hindi News / Education News / Jobs / एलआईसी सहायक नोटिफिकेशना 2019 : 8500 पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो