LIC HFL Assistant Manager (Legal) admit card : डायरेक्ट लिंक
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक करें
LIC HFL Job notification : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल 32815 – 1685(14) – 56405 – 1755(3) – 61670 के तहत प्रति माह 32 हजार 815 रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे। साथ ही, नियमों के तहत अन्य भत्ते दिए जाएंगे। कुल मिलाकर उम्मीदवारों को प्रतिमाह 56 हजार रुपए (पोस्टिंग की जगह पर निर्भर करता है) मिलेंगे। दोपहर के भोजन का भत्ता, भविष्य निधि, मेडिक्लेम, ग्रेच्युटी, एलटीसी, ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम, हाउसिंग लोन, परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव, और अन्य लाभ नियमानुसार मिलेंगे।
LIC HFL Job notification : पात्रता मानदंड
-उम्मीदवार ने कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ Bachelor’s Degree in Law (LLB) हासिल कर रखी हो।
-उम्मीदवार की उम्र 23 साल से कम और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।