LIC AAO Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 590
पदवार रिक्ति विवरण
AAO (Generalist) : 350 AAO (IT) : 150 AAO (CA) : 50 AAO (Actuarial) : 30 LIC AAO Recruitment 2019 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
आवेदन करते वक्त उम्मीदवारों को इन दस्तावेज को भी साथ में अपलोड करना होगा : आयु के समर्थन में कोई भी सर्टिफिकेट, शैक्षिक योग्यता सर्टिफिकेट, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, दिव्यांग आदि सर्टिफिकेट। इनके अलावा फोटो, हस्ताक्षर और बाएं हाथ के अंगूठे की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
LIC AAO recruitment 2019: पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : AAO (Generalist) पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त कर रखी हो। वहीं, AAO (IT) पद के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से Computer Science, IT या Electronics या MCA या MSC(Computer Science) में इंजीनियरिंग डिग्री हासिल कर रखी हो।
LIC AAO recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘Recruitment’ लिंक पर क्लिक करें
-इसके बाद च्रुढ्ढष्ट ‘LIC AAO recruitment 2019’ लिंक पर क्लिक करें
-मांगी गई जानकारियों को भरकर रजिस्टर करें
-रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर लॉग इन करें
-फॉर्म भरें, इमेज अपलोड करें
-फीस का भुगतान करें
उम्र सीमा
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए, जबकि 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
LIC AAO recruitment 2019 : वेतनमान
उम्मीदवारों को वेतन के रूप में प्रतिमाह 32 हजार 795 से 55 हजार 335 हजार रुपए मिलेंगे। साथ ही अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
LIC AAO recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 2 मार्च
-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 मार्च
-कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख : 22 से 30 अप्रेल
-प्रारंभिक परीक्षा की तिथि : 4 और 5 मई (संभावित)
-मुख्य परीक्षा की तिथि : 28 जून (संभावित)
नोट : उम्मीदवार 22 मार्च, 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।