scriptLHMC, New Delhi Recruitment 2019 : इंटरव्यू के जरिए होगी Junior Nurse पदों के लिए भर्ती | LHMC, New Delhi notifies for 2 posts of Junior Nurse posts | Patrika News
जॉब्स

LHMC, New Delhi Recruitment 2019 : इंटरव्यू के जरिए होगी Junior Nurse पदों के लिए भर्ती

LHMC, New Delhi Recruitment 2019 : लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटेड अस्पताल (Lady Hardinge Medical College and Associated Hospital) (LHMC) ने जूनियर नर्स (Junior Nurse) भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

Apr 14, 2019 / 06:30 pm

जमील खान

Lady Hardinge Medical College Recruitment

Lady Hardinge Medical College Recruitment

LHMC , New Delhi Recruitment 2019 : लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटेड अस्पताल (Lady Hardinge Medical College and Associated Hospital) (LHMC) ने जूनियर नर्स (Junior Nurse) भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवारों का चयन 24 अप्रेल, 2019 को होने वाले वॉक इन इंटरव्यू (walk-in interview) के तहत होगा।

LHMC, New Delhi Recruitment 2019 : इंटरव्यू तारीख, वेन्यू
वॉक इन इंटरव्यू (walk-in interview) : 24 अप्रेल, 2019 (बुधवार)

वेन्यू : Seminar Room, 1st Floor, Old Building, kalawati Saran Children’s Hospital, New Delhi 110001

LHMC, New Delhi Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
जूनियर नर्स : 2 पद

Junior Nurse posts : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार ने साइंस विषय के साथ हाई स्कूल पास कर रखा हो। साथ ही एएनएम कोर्स में सर्टिफिकेट कोर्स कर रखा हो। इसकेल अलावा उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त अस्पताल में पांच साल एएनएम के तौर पर काम किया हो या किसी भी राज्य में ठ्ठह्वह्म्ह्यद्बठ्ठद्द ष्शह्वठ्ठष्द्बद्य सो मान्यता प्राप्त नर्सिंग कोर्स कर रखा हो।

उम्र सीमा : उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकार के नियमों के तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ओबीसी/दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतन : 18 हजार रुपए

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए तय फॉर्मेट में आवेदन कर जरूरी दस्तावेज के साथ वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / LHMC, New Delhi Recruitment 2019 : इंटरव्यू के जरिए होगी Junior Nurse पदों के लिए भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो