scriptLDC Recruitment: जिला आवंटन पर अभ्यर्थियों ने उठाए सवाल | LDC recruitment 2018 candidates question on allotment | Patrika News
जॉब्स

LDC Recruitment: जिला आवंटन पर अभ्यर्थियों ने उठाए सवाल

LDC भर्ती 2018 में कई अभ्यर्थियों ने नियुक्ति के तहत जिला और विभाग आवंटन में गड़बड़ी की शिकायत की है।

May 06, 2020 / 09:00 am

सुनील शर्मा

LDC recruitment, LDC recruitment 2018, LCD bharti, govt jobs in rajasthan, rajasthan jobs, jobs, govt jobs in hindi, education news in hindi, education

LDC recruitment, LDC recruitment 2018, LCD bharti, govt jobs in rajasthan, rajasthan jobs, jobs, govt jobs in hindi, education news in hindi, education

LDC भर्ती 2018 में कई अभ्यर्थियों ने नियुक्ति के तहत जिला और विभाग आवंटन में गड़बड़ी की शिकायत की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि मेरिट के आधार पर जिला आवंटन होना था, जिसके लिए चॉइस पूछी गई थी।

एक अभ्यर्थी की 3737 रैंक आई थी तथा चॉइस के आधार पर 12वें नंबर का विभआग मिला है। जबकि उनसे ज्यादा रैंक पाने वाले को तीसरे नंबर का जिला आवंटित कर दिया गया। कई महिला अभ्यर्थियों को आसपास के जिले भी नहीं दिए गए हैं, जबकि ज्यादा रैंक वालों को गृह जिला या आसपास के जिले आवंटित किए गए हैं। इधर, प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से LDC भर्ती 2013 में शेष रहे बैकलॉग पदों को एलडीसी भर्ती 2018 के सफल अभ्यर्थियों की सूची से ही नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। विभाग ने कर्मचारी चयन बोर्ड को सूची आवेदन पत्रों के साथ विभाग को भेजने को कहा है।

कम्प्यूटर के आधार पर ही विभाग और जिला आवंटन किया गया है। मेरिट के आधार पर पहले विभाग दिया जाता है, फिर जिला। महिला अभ्यर्थियों के लिए आसपास के जिला मिलने का कोई प्रावधान नहीं है।
– आर. वेंकटेश्वरन, अतिरिक्त मुख्य सचिव

Hindi News / Education News / Jobs / LDC Recruitment: जिला आवंटन पर अभ्यर्थियों ने उठाए सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो