आपको बता दें कि रेलवे भर्ती में 20 प्रतिशत पद, अप्रेंटिस कर चुके उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होते हैं। रेलवे ग्रुप डी और टेक्निकल भर्तियों में अप्रेंटिस उम्मीदवारों की कटऑफ सबसे कम जाती है।
10वीं-12वीं पास बेरोजगारों को मिल रहा सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, न परीक्षा न इंटरव्यू
एमसीएफ, रायबरेली अप्रेंटिस भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण की हो और रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 1 दिसंबर 2020 को 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना जरूर पढ़ें।
सरकारी नौकरी: दसवीं पास के लिए निकली सीधी भर्ती, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा
ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को एमसीएफ, रायबरेली की आधिकारिक वेबसाइट mcfrecruitment.in पर जाना होगा। इसके बाद खुद को रजिस्टर करना होगा। पंजीकरण के बाद प्राप्त लॉगिन विवरण के माध्यम से लॉगिन करके उम्मीदवार अपना आवेदन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के समय उम्मीदवारों को अपनी 10वीं की मार्कशीट, आईटीआई सर्टिफिकेट और जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) अपलोड करने होंगे। उम्मीदवार को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। आरक्षित वर्गों और महिला उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।