scriptसरकारी नाैकरी : वनरक्षक व गेमगार्ड के पदाें पर भर्ती, याेग्यता 10वीं पास, करें अावेदन | Latest Government job - Forest guard , Game Guard 11 posts recruitment | Patrika News
जॉब्स

सरकारी नाैकरी : वनरक्षक व गेमगार्ड के पदाें पर भर्ती, याेग्यता 10वीं पास, करें अावेदन

बलौदाबाजार वनमंडल के अंतर्गत अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ( प्रशासनिक अरापत्रित ) छत्तीसगढ़ ने वनरक्षक/ गेमगार्ड के 11 रिक्त पदाें पर भर्ती

Aug 11, 2018 / 06:32 pm

युवराज सिंह

game guard

सरकारी नाैकरी : वनरक्षक व गेमगार्ड के पदाें पर भर्ती, याेग्यता 10वीं पास, करें अावेदन

बलौदाबाजार वनमंडल के अंतर्गत अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ( प्रशासनिक अरापत्रित ) छत्तीसगढ़ ने वनरक्षक/ गेमगार्ड के 11 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 16 अगस्त 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
बलौदाबाजार वनमंडल में रिक्त पदाें का विवरणः

फ़ॉरेस्ट गार्ड – 05 पद
गेम गार्ड – 06 पद

वेतनमान : वेतन बैंड 5200 -20,200 ग्रेड वेतन 1900 (छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 के अनुसार)
बलौदाबाजार वनमंडल के अंतर्गत अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के तहत फ़ॉरेस्ट गार्ड के पदाे पर आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

मान्यता प्राप्त बोर्ड/ मंडल से हायर सेकेंडरी परीक्षा (10+2) पास।
पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

आयु सीमा: न्यूनतम 18 से 40 वर्ष (सरकारी नियमों के अनुसार एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी / महिलाओं को आयु में छूट)
फिजिकल फिटनेस:

पुरुष-

फ़ॉरेस्ट गार्ड के पद के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 किमी की दूरी चलनी होगी.

ऊंचाई- 163 सेमी.

सीना सामान्य- 79 सेमी (न्यूनतम)

सीना का फुलाव- 05 सेमी (न्यूनतम)
महिला

उम्मीदवारों को 14 किमी की दूरी चलनी होगी.

ऊंचाई- 150 सेमी.

सीना सामान्य- 74 सेमी (न्यूनतम)

सीना का फुलाव- 05 सेमी (न्यूनतम)

चयन प्रक्रियाः आवेदन पत्राें की जांच के पश्चात शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार आवेदकों को प्रतियोगी परीक्षा/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसके लिए तिथि निर्धारित होने की सूचना पृथक से भेजी जाएगी। यात्रा भत्ता की पात्रता नहीं होगी।
आवेदन कैसे करें:

उम्मीदवार 16 अगस्त 2018 तक या उससे पहले शाम 5:00 बजे तक संबंधित जिला में आवेदन निर्धारित प्रारूप रजिस्टर्ड ए.डी./स्पीड पोस्ट से ही जमा करना होगा।


अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार www.cgforest.nic.in या www.cgforest.com पर क्लिक कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2018

बलौदाबाजार वनमंडल के अंतर्गत अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ( प्रशासनिक अरापत्रित ) छत्तीसगढ़ में वनरक्षक/ गेमगार्ड के 11 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / सरकारी नाैकरी : वनरक्षक व गेमगार्ड के पदाें पर भर्ती, याेग्यता 10वीं पास, करें अावेदन

ट्रेंडिंग वीडियो