scriptLatest Government Job: ग्रेजुएट्स के लिए निकली हजारों नौकरियां, जल्दी करें अप्लाई | Latest Government Job: Apply for govt jobs in govt departments | Patrika News
जॉब्स

Latest Government Job: ग्रेजुएट्स के लिए निकली हजारों नौकरियां, जल्दी करें अप्लाई

Latest Government Job: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित कई अन्य सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Aug 12, 2019 / 09:50 pm

सुनील शर्मा

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, rajasthan news, rajasthan, राजस्थान, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, Staff selection commission, SSC, SSC Jobs, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, upsc jobs in hindi, govt jobs 2019, UPSC, government jobs, UPSC exam, Govt Jobs, latest government jobs, jobs in hindi, latest government job, UPSC Jobs,  upsc vacancy,

Govt Jobs in Hindi,govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019,सरकारी नौकरी,सरकारी नौकरी 2019,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,upsc jobs in hindi,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri sear

Latest Government Job: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हाल ही नर्सिंग ऑफिसर के कुल 852 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। नियुक्ति चार प्रमुख केन्द्रीय अस्पतालों में की जाएगी। इसमें डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल शामिल हैं। अभ्यर्थी की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि : 21 अगस्त, 2019

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स), नर्सिंग (बीएससी) में रेगुलर कोर्स किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थी का स्टेट नर्सिंग काउंसिल से बतौर नर्स या मिवाइफरी रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। रजिस्टर्ड बोर्ड या काउंसिल से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा प्राप्त हो। साथ ही कार्यानुभव होना जरूरी है।
चयन : एम्स, नई दिल्ली द्वारा आयोजित ज्वॉइंट कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://rmlh.nic.in/WriteReadData/LINKS/combinepdf849d336a-1d00-4e48-b841-2c9661938771.pdf

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित कई अन्य सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में…
आइबीपीएस
पद : प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी (4336 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 अगस्त, 2019

स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, भोपाल
पद : रिसर्च एसोसिएट और इंटर्न (07 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 14 अगस्त, 2019
फैक्ट आरसीएफ बिल्डिंग प्रोडक्शन लिमिटेड
पद : साइट सुपरवाइजर (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 अगस्त, 2019

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
पद : लिपिक सहायक और कार्यालय सहायक (18 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 अगस्त, 2019
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कुरुक्षेत्र
पद : पार्ट टाइम कोच (05 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 16 अगस्त, 2019

आइसीएमआर- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वीरोलॉजी, बेंगलुरु
पद : प्रोजेक्ट टेक्नीशियन-सी, प्रोजेक्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर (06 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 14 अगस्त, 2019
राजस्थान राज्य भण्डारव्यवस्था निगम
पद : भण्डार प्रबंधक (42 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2019

Hindi News / Education News / Jobs / Latest Government Job: ग्रेजुएट्स के लिए निकली हजारों नौकरियां, जल्दी करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो