scriptकृषि विज्ञान केंद्र में निकली स्टेनोग्राफर समेत कई पदों की भर्ती, यहां से करें आवेदन | kvk nawada Recruitment 2018 | Patrika News
जॉब्स

कृषि विज्ञान केंद्र में निकली स्टेनोग्राफर समेत कई पदों की भर्ती, यहां से करें आवेदन

कृषि विज्ञान केंद्र नवादा में स्टेनोग्राफर समेत कई पदों भर्ती निकाली गई है।

Jul 23, 2018 / 04:01 pm

Anil Kumar

KVK Nawada Recruitment

कृषि विज्ञान केंद्र में निकली स्टेनोग्राफर समेत कई पदों भर्ती, यहां से करें आवेदन

कृषि विज्ञान केंद्र नवादा, बिहार में कई पदों की भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए स्टेनोग्राफर, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट तथा प्रोग्राम असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन कृषि विज्ञापन केंद्र नवादा की आॅफिशियल वेबसाइट पर 22 जुलाई 2018 को जारी किया गया है। ऐसे में इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने की दिनांक से 25 दिनों तक यानी 15 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

 

भर्ती की अधिसूचना संख्या या विज्ञापन संख्या- KVK/NWD/ADV.-01/2018-19

 

भर्ती का विज्ञापन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—

http://www.kvknawada.org/Uploads/_22-07-20181315.pdf

 


पद एवं संख्या—

स्टेनोग्राफर- 1 पद

सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट- 1 पद

प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर- 1 पद

प्रोग्राम असिस्टेंट- 1 पद

 


शैक्षणिक योग्यता—
प्रोग्राम कूर्डिनेट/ सीनियर साइंटिस्ट एंड हेड— Master d egree in relevant engineering subject with 10 years experiences as Scientist/Lecture/Extension Specialist or in an equivalent position in the pay band-3 of Rs. 15600-39100 with GP of Rs. 5400/-Rs.6000/-Rs.7000/- Rs.8000/- having made contribution to research/teac hing/extension education as evidenced by published work/innovations and impact

सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट- अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ प्रासंगिक विषय में मास्टर डिग्री।

प्रोग्राम असिस्टेंट- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर में ग्रेजुएट की डिग्री।

स्टेनोग्राफर- किसी मान्यप्राप्त यूनिवर्सिटभ् से ग्रुजएट की डिग्री, स्टेनोग्राफी और टाइपिंग में दक्षता व प्रमाण पत्र।

 

आयु सीमा—

प्रोग्राम कूर्डिनेट/ सीनियर साइंटिस्ट एंड हेड— अधिकतम 45 वर्ष
सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट- अधिकतम 35 वर्ष
प्रोग्राम असिस्टेंट- अधिकतम 30 वर्ष
स्टेनोग्राफर- न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 27 वर्ष

 


वेतनमान—

Programme Coordinator / Senior scientist and Head — (Pay Band- 4 of Rs 37,400/-67,000 – के साथ RGP- Rs 9000) Subject Matter Specialist- (Rs 15,600-39,100), GP- Rs 5400 Programme Assistant (Farm Manager)— (Rs 9300-34,800), GP- Rs 4200 Stenographer Grade III— (Rs 5200-20,200) GP- Rs 2000

 


आवेदन शुल्क—
जनरल वर्ग उम्मीदवारों के लिए- 500 रूपए
एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए- 250 रूपए


ऐसे करें आवेदन—
विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 25 दिनों (15 अगस्त 2018) के भीतर अपना आवेदन निम्न पते पर भेजें—
जनरल सेक्रेटरी, कृषि विज्ञान केंद्र, ग्राम निर्माण मंडल, सर्वोदय आश्रम, नवादा, सोखोदोरा, बिहार, पिन-805106


आॅफिशियल वेबसाइट—
http://www.kvknawada.org/

Hindi News / Education News / Jobs / कृषि विज्ञान केंद्र में निकली स्टेनोग्राफर समेत कई पदों की भर्ती, यहां से करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो