scriptKerala PSC University Assistant Recruitment : नोटिफिकेशन जारी, इस तिथि तक करें अप्लाई | KPSC releases notification for University Assistant posts, apply soon | Patrika News
जॉब्स

Kerala PSC University Assistant Recruitment : नोटिफिकेशन जारी, इस तिथि तक करें अप्लाई

Kerala Public Service Commission (KPSC) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में University Assistant पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Nov 19, 2018 / 02:44 pm

जमील खान

Kerala PSC University Assistant Recruitment

Kerala Public Service Commission Recruitment

Kerala Public Service Commission (KPSC) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में University Assistant पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर, 2018 है। हालांकि, इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
Kerala PSC University Assistant notification : इस तरह करें अप्लाई
-KPSC की आधिकारिक वेबसाइट hulasi.psc.kerala.gov.in पर लॉग इन करें

-Kerala PSC University Assistant notification लिंक पर क्लिक करें

-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें

-निर्देशों के अनुसार अप्लाई करें
पात्रता मानदंड
जो उम्मीदवार 2 जनवरी, 1982 और 1 जनवरी, 2000 (दोनों तारीखें शामिल) को पैदा हुए हैं, वे ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
पदों में आरक्षण
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल पदों में से 3 प्रतिशत पद योग्य दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / Kerala PSC University Assistant Recruitment : नोटिफिकेशन जारी, इस तिथि तक करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो