ये भी पढ़ें: इन नौकरियों में मिलता है लाखों रूपए का पैकेज, काम सिर्फ मौज-मस्ती का मूलांक के आधार पर करियर:- मूलांक 1: जिन लोगों का मूलांक 1 होता है उन पर सूर्य का प्रभाव अधिक होता है। ऐसे लोगों के लिए सरकारी नौकरी, इलेक्ट्रानिक से संबंधित जॉब या बिजनेस, सर्जरी और विज्ञान के क्षेत्र शुभ हैं। इनके इन सभी फील्ड्स में सफल होने के अधिक चांस है। इसके अलावा मूलांक 1 वाले लोग ठेकेदारी या फिर ज्वैलरी के संबधित कार्य भी कर सकते हैं।
मूलांक 2: यदि आपका मूलांक 2 है तो आपके लिए चंद्रमा से प्रभावित क्षेत्र में काम करना फलदायी रहेगा। इस मूलांक के लोग दूध-डेयरी, तरल पदार्थ, जर्नलिज्म, पशुपालन, या रत्नों का व्यवसाय कर सकते हैं। इसके अलावा ये लोग आर्ट और आर्किटेक्चर भी अपना करियर बना सकते हैं।
मूलांक 3: अगर आपका जन्म किसी महीने की 3,12,21 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 है। इन लोगों पर बृहस्पति का विशेष प्रभाव होता है। इस मूलांक वाले लोग बैंकिग, कोर्ट-कचहरी और धर्म से जुड़े कामों में अपना करियर बना सकते हैं।
मूलांक 4: जिन लोगों का मूलांक 4 होता है उन पर राहु का प्रभाव अधिक होता है और इन लोगों के टेलीग्राफी, जर्नलिज्म, दलाली, पॉलिटिक्स, ट्रांसपोर्ट और अकाउंट्स से जुड़े कामों में सफल होने की अधिक उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: इस कॉलेज में टॉपर नहीं बल्कि फेल होने वाले स्टूडेंट्स को मिलता है एडमिशन, वजह बड़ी दिलचस्प मूलांक 5: अगर आपका मूलांक 5 है तो आपको किसी नौकरी करने की बजाय खुद के बिजनेस के बारे में सोचना चाहिए। इस मूलांक के लोग यदि शिक्षा, लेखन या बीमा के क्षेत्र को अपने करियर के लिए चुनने है तो इनमें इनके सफल होने के चांसेज अधिक बढ़ जाते हैं।
मूलांक 6: यदि आपका मूलांक 6 है तो आप क्रिएटिव फील्ड में अपना भविष्य बना सकते हैं। इसके अलावा इस मूलांक के लोग फिल्म, फैशन, ड्रामा की फील्ड में भी अपना करियर बना सकते हैं।
मूलांक 7: मूलांक 7 के धनी लोगों के लिए राजनीति, दवाइयों की बिक्री, डेरी फार्म, फिल्म जगत, ज्योतिष और आध्यात्म में करियर चुनना अधिक लाभदायक है। इसके अलावा ये लोग कुशल ड्राइवर और गुप्तचर भी बन सकते हैं।
मूलांक 8: मूलांक 8 वाले व्यक्तियों पर शनि की कृपा रहती है और ये अच्छे इंजीनियर, खिलाड़ी और कंस्ट्रक्टर बन सकते हैं। इसके साथ ही ये न्याय क्षेत्र से जुड़े काम भी अच्छी तरक्की कर सकते हैं।
मूलांक 9: मूलांक 9 के लोग के लिए मशीनरी, मैनेजमेंट, सेना और पुलिस में जाना अधिक फलदायी साबित हो सकता है। ऐसे लोगों में अदम्य साहस होता है। इन लोगों पर मंगल का प्रभाव सबसे अधिक होता है।
लेकिन हमारा आपके लिए यह सुझाव मात्र है आप अपने करियर का चुनाव पूर्ण स्वतंत्रता के साथ कर सकते हैं। हां इतना जरूर है कि करियर के चुनाव में आपके मूलांक आपकी थोड़ी बहुत मदद जरूर कर सकते हैं।