scriptITBP में निकली 10वीं पास युवाओं के लिए कॉन्स्टेबल की नौकरी, ऐसे करें एप्लाई | ITBP Recruitment jobs for constable in hindi apply at itbpolice.nic.in | Patrika News
जॉब्स

ITBP में निकली 10वीं पास युवाओं के लिए कॉन्स्टेबल की नौकरी, ऐसे करें एप्लाई

इंडो-तिब्बतन बॉर्डर फोर्स ने कॉन्स्टेबल (टेलीकॉम) के 218 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 साल होनी चाहिए।

Nov 12, 2018 / 01:45 pm

सुनील शर्मा

government jobs,Govt Jobs,Sarkari Naukri,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,jobs in indian army,latest jobs news,latest government job,indian army jobs,constable jobs,sarkari job,sarkari naukri search,itbp recruitment,

Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, sarkari jobs,sarkari naukari,sarkari job,sarkari Naukri,employment news,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,latest jobs news,government jobs,Sarkari Naukri,latest government jobs,ITBP recruitment, constable jobs, indian army jobs, jobs in indian army

इंडो-तिब्बतन बॉर्डर फोर्स ने कॉन्स्टेबल (टेलीकॉम) के 218 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 साल होनी चाहिए। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
आवेदन की अंतिम तिथि: 27 नवंबर, 2018

आवश्यक योग्यता
कैंडिडेट का मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन उत्तीर्ण होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन : कैंडिडेट को वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
चयन प्रक्रिया : कैंडिडेट का चयन फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

नोटिफिकेशन के लिए यहां देखें : http://recruitment.itbpolice.nic.in/

इंडो-तिब्बतन बॉर्डर फोर्स (ITBP) के अतिरिक्त अन्य कई विभागों में भी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनकी जानकारी निम्न प्रकार हैं-
उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL)
पद : असिस्टेंट इंजीनियर-ट्रेनी (२९९ पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : ३० नवंबर, २०१८

पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL)
पद : लाइनमैन अप्रेंटिस (८५० पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : २४ नवंबर, २०१८
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
पद : असिस्टेंट रजिस्ट्रार (२१)
आवेदन की अंतिम तिथि : ३० नवंबर, २०१८

बिहार लोक सेवा आयोग, पटना
पद : असिस्टेंट (५१)
आवेदन की अंतिम तिथि : ३० नवंबर, २०१८

GAIL (India) Ltd.
पद : फोरमैन, जूनियर सुप्रीटेंडेंट, मार्केटिंग असिस्टेंट, ऑपरेटर, टेक्नीशियन, अकाउंट्स असिस्टेंट व अन्य पद (44 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : २१ नवम्बर, २०१८

Hindi News / Education News / Jobs / ITBP में निकली 10वीं पास युवाओं के लिए कॉन्स्टेबल की नौकरी, ऐसे करें एप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो