scriptISRO recruitment – 10वीं पास युवाअाें लिए सुनहरा माैका, बंपर पदाें पर करें आवेदन | ISRO - SDSCS Bumper recruitment, Apply for Apprentice Trainee 435 post | Patrika News
जॉब्स

ISRO recruitment – 10वीं पास युवाअाें लिए सुनहरा माैका, बंपर पदाें पर करें आवेदन

ISRO – SDSCS Apprentice Trainee recruitment 2018, इंडियन रिसर्च स्पेस आर्गेनाईजेशन ( ISRO ) – सतीश धवन स्पेस सेंटर शार ( SDSCS ) ने अपरेंटिस के 435 पदों पर भर्ती

Jul 10, 2018 / 12:28 pm

युवराज सिंह

ISRO - SDSCS Apprentice Trainee

ISRO recruitment – 10वीं पास युवाअाें लिए सुनहरा माैका, बंपर पदाें पर करें आवेदन

ISRO – SDSCS Apprentice Trainee recruitment 2018, इंडियन रिसर्च स्पेस आर्गेनाईजेशन ( ISRO ) – सतीश धवन स्पेस सेंटर शार ( SDSCS ) ने अपरेंटिस के 435 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 28 जुलाई 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
Indian space research organisation ( ISRO ) में रिक्त पदाें का विवरणः

पद नाम व कुल पदः

अपरेंटिस ट्रेनी ( Apprentice Trainee ) – 435 पद

• ट्रेड अपरेंटिस-फिटर – 75 पद
• ट्रेड अपरेंटिस-इलेक्ट्रीशियन – 20 पद

• ट्रेड अपरेंटिस-मोटर मैकेनिक – 5 पद

• ट्रेड अपरेंटिस-इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 42 पद

• ट्रेड अपरेंटिस-केमिकल – 10 पद

• ट्रेड अपरेंटिस-ड्राफ्ट मैन-सिविल – 5 पद
• ट्रेड अपरेंटिस-एयर कंडीशन – 10 पद

• ट्रेड अपरेंटिस-डीजल मैकेनिक – 4 पद

• टेक्नीशियन अपरेंटिस-डीसीसीपी + ट्रेड अपरेंटिस- (ऑफिस असिस्टेंट + कंप्यूटर साइंस) – 125 पद

• टेक्नीशियन अपरेंटिस-मैकेनिकल- 17 पद
• स्नातक अपरेंटिस-मैकेनिकल – 14 पद

• टेक्नीशियन अपरेंटिस-ईसीई – 13 पद

• स्नातक अपरेंटिस-ईसीई – 9 पद

• टेक्नीशियन अपरेंटिस-ईईई – 6 पद

• ग्रेजुएट अपरेंटिस-ईईई – 5 पद
• टेक्नीशियन अपरेंटिस-ई और ईआई – 5 पद

• ग्रेजुएट अपरेंटिस-ई और ईआई – 6 पद

• टेक्नीशियन अपरेंटिस-सीएसई – 5 पद

• ग्रेजुएट अपरेंटिस-सीएसई – 3 पद

• टेक्नीशियन अपरेंटिस-सीआईवीआईएल – 5 पद
• ग्रेजुएट अपरेंटिस-सीआईवीआईएल – 5 पद

• टेक्नीशियन अपरेंटिस-केमिकल – 13 पद

• स्नातक अपरेंटिस-केमिकल – 2 पद

• टेक्नीशियन अपरेंटिस-ऑटोमोबाइल – 3 पद

• टेक्नीशियन अपरेंटिस-एग्रीकल्चरल इंजीनिरिंग – 5 पद
• टेक्नीशियन अपरेंटिस-कैटरिंग टेक्नोलॉजी – 3 पद

• टेक्नीशियन अपरेंटिस-फोटोग्राफी – 1 पद

• ग्रेजुएट अपरेंटिस-लाइब्रेरी साइंस – 4 पद

• ग्रेजुएट अपरेंटिस-एयरोनॉटिकल – 1 पद

• ट्रेड अपरेंटिस-नर्सिंग / मल्टीपर्पज हेल्त्ज वर्कर – 6 पद
• ट्रेड अपरेंटिस-लैब टेक्नीशियन – 4 पद

• ट्रेड अपरेंटिस-कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी – 4 पद

ISRO – SDSCS में Apprentice के पदाें पर आवेदन के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

ट्रेड अपरेंटिस – एनसीवीटी से सम्बंधित ट्रेड में एसएससीसी / एसएससी + आईटीआई / एनटीसी / एनएसी पास।
टेक्नीशियन / ग्रेजुएट अपरेंटिस– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में प्रथम श्रेणी पास।

ट्रेड अपरेंटिस– ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल कोर्स द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा के माध्यमिक चरण के पूरा करने के बाद दो साल की अवधि का व्यावसायिक पाठ्यक्रम।
टेक्नीशियन अपरेंटिस– डीसीसीपी + ट्रेड अपरेंटिस

डीसीसीपी– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सम्बंधित ट्रेड में प्रथम श्रेणी पास।

ट्रेड अपरेंटिस– ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल कोर्स द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा के माध्यमिक चरण के पूरा करने के बाद दो साल की अवधि का व्यावसायिक पाठ्यक्रम।
आयु सीमा – 14 साल से कम नहीं होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें:

अभ्यर्थी 28 जुलाई 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार भविष्य के लिए सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:

• ऑनलाइन पंजीकरण आरम्भ होने की तिथि: 07 जुलाई 2018

• ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि: 28 जुलाई 2018

ISRO – SDSCS Apprentice Trainee recruitment Notification:

इंडियन रिसर्च स्पेस आर्गेनाईजेशन ( ISRO ) – सतीश धवन स्पेस सेंटर शार ( SDSCS ) में अपरेंटिस के 435 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / ISRO recruitment – 10वीं पास युवाअाें लिए सुनहरा माैका, बंपर पदाें पर करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो