इनमें से 102, 3, 41, 4, 7, 2, 5, 5, , 4, 4 और 5 पद क्रमश: तकनीशियन-बी, ड्राफ्ट्समैन-बी, तकनीकी सहायक, लाइब्रेरी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, हिंदी टाइपिस्ट, कैटरिंग अटेंडेंट-ए, कुक, अग्निशामक-ए, लाइट वाहन चालक-ए और भारी वाहन चालक-ए के लिए हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : www.isro.gov.in
उम्र सीमा
-तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, लाइब्रेरी सहायक, तकनीशियन-ब, कुक, लाइट वाहन चालक-ए और भारी वाहन चालक-ए पदों के लिए आवेदकों की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
-हिंदी टाइपिस्ट, कैटरिंग अटेंडेंट-ए पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 26 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि फायरमैन-ए पद के लिए उम्मीदवार 18 से 25 साल के बीच होना चाहिए।
आवेदन फीस
सामान्य, ओबसी, श्वङ्खस् श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपए (non-refundable) आवेदन फीस के रूप में अदा करने होंगे, जबकि सभी महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पूर्व सैनिक और दिव्यांग उम्मीदवारेंा को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। उम्मदवार इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं या फिर भारतीय स्टेट बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर ऑफलान भुगतान कर सकते हैं।
-ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें