scriptइंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL) में टेक्निकल अप्रेंटिस के रिक्त 310 पदों पर भर्ती, करें अावेदन | IOCL Technical Apprentices Pipeline recruitment 2017 for 310 posts | Patrika News
जॉब्स

इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL) में टेक्निकल अप्रेंटिस के रिक्त 310 पदों पर भर्ती, करें अावेदन

इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL), में टेक्निकल अप्रेंटिस के रिक्त 310 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

Nov 01, 2017 / 03:33 pm

युवराज सिंह

IOCL recruitment
इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL), ने टेक्निकल अप्रेंटिस के रिक्त 310 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 06 नवंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (भारतीय तेल निगम) एक फॉर्च्यून 500 कंपनी (2009 में 105 वें स्थान पर) है जो भारत सरकार की सबसे बडी़ एकीकृत तेल शोधन और विपणन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी है। इंडियन ऑयल को सरकार द्वारा नवरत्न का दर्जा प्राप्त है। भारत मे इसका पेट्रोलियम उत्पादों के विपणन मे कुल हिस्सा 47 % और तेल शोधन मे 40 % है। भारत की कुल 19 तेल परिशोधिकाओं मे से 10 इंडियन ऑयल के स्वामित्व के आधीन हैं।
इंडियनऑयल भारत की अग्रणी राष्ट्रीय तेल कंपनी है और इसके व्यापारिक हित समस्त हाईड्रोकार्बन मूल्य श्रृंखला में व्याप्त हैं- जिसमें तेलशोधन, पाइपलाइन परिवहन और पेट्रोलियम उत्पादों के विपणन से लेकर कच्चे तेल और गैस की खोज तथा उत्पादन, प्राकृतिक गैस और पेट्रो रसायनों का विपणन शामिल है। फार्च्यून ‘ग्लोबल 500’ सूची में यह अग्रणी भारतीय निगमित कंपनी है जिसे वर्ष 2010 में 125वां स्थान दिया गया था।

इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL) में पदों का विवरण:
पद का नामः

अप्रेंटिस- 310 पद


रीजन के अनुसार रिक्त पदों की संख्या:
वेस्टर्न रीजन: 94 पद
ईस्टर्न रीजन: 69 पद
नोर्दर्न रीजन: 75 पद
साउदर्न रीजन: 30 पद
साउथ-ईस्टर्न रीजन: 42 पद

पात्रता मानदंड: टेक्नीकल अपरेंटिस(मैकेनिकल):

किसी मान्यताप्राप्त सरकारी संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए साथ ही उपर्युक्त पदों के लिए विस्तृत आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमा:(16 अक्टूबर 2017) को उम्र सीमा 18 से 24 वर्ष,आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।


चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट plis.indianoilpipelines.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 06 नवंबर 2017 तक कर सकते हैं।

अधिसूचना विवरण: विज्ञापन संख्या- PL/HR/ESTB/APPR-2017(2)


महत्वपूर्ण तिथियां:
अधिसूचना जारी होने की तिथि: 16 अक्टूबर 2017
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 06 नवंबर 2017
IOCL Recruitment Notification 2017:

इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL), में टेक्निकल अप्रेंटिस के रिक्त 310 पदों पर भर्ती हेतु विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL) में टेक्निकल अप्रेंटिस के रिक्त 310 पदों पर भर्ती, करें अावेदन

ट्रेंडिंग वीडियो