कुल 1 हजार 735 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया निकाली गई है। इनमें से 174 दिल्ली, 757 हिमाचल प्रदेश और 804 पद झारखंड सर्किल के लिए हैं। इससे पहले, भारतीय डाक ने ओडिशा और तमिल नाडु सर्किल के लिए क्रमश: 4 हजार 392 और 4442 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। उम्मीदवारों का चयन शाखा पोस्टमास्टर (branch postmaster) (BPM), सहायक ब्रांच पोस्टमास्टर (assistant branch postmaster) (ABPM) और डाक सेवक (Dak Sevak) पदों के लिए किया जाएगा।
Indian Post GDS recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए उम्मीदवार ने class 10 पास कर रखी हो। उच्च शिक्षित उम्मीदवारों को कोई छूट नहीं दी जाएगी।
उम्र सीमा : इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनमत उम्र 18 साल होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 40 साल रखी गई है।
Indian Post GDS recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘register here’ लिंक पर क्लिक करें
-मांगी गई जानकारियां भरें, शुल्क का भुगतान करें
-रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर लॉग इन करें
-फीस का भुगतान करें
-फॉर्म भरें
Indian Post GDS recruitment 2019 : सैलेरी
BPM पदों के लिए उम्मीदवारों को सैलेरी के रूप में 12 हजार से 14 हजार 500 रुपए मिलेंगे। डाक सेवक और ABPM पदों के लिए, उम्मीदवारों को 10 हजार से 12 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे।