Indian Navy Recruitment 2020 : वेकेंसी डिटेल्स
Sailor Senior Secondary : 2200 पद
Sailor Artificer Apprentice : 500 पद
Indian Navy Recruitment : पात्रता मानदंड
Indian Navy SSR : इच्छुक उम्मीदवारों ने गणित, भौतिकी और chemistry/computer/biology में से एक विषय के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास कर रखी हो।
Indian Navy AA : इच्छुक उम्मीदवारों ने कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ गणित और भौतिकी विषयों के साथ 12वीं क्लास पास कर रखी हो।
Indian Navy Recruitment : ऐसे करें अप्लाई
-नौसेना की आधिकाकिर वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर लॉग इन करें
-रजिस्टर ईमेल आईडी से लॉग इन कर Careers & Jobs’ tab पर क्लिक करें
-Complete Your Application Online Now पर क्लिक करें
-खुद की स्कैन फोटो अपलोड करें
-सबमिट करने से पहले फॉर्म को अच्छे से पढ़ लें
-फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
Indian Navy Sailor posts : चयन प्रक्रिया
सेलर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, Pulmonary function tests और मेडिकल परीक्षण के आधार पर होगा।
Indian Navy : सैलेरी
ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को प्रतिमाह 14 हजार 600 रुपए वजीफा के रूप में दिए जाएंगे। ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवारों को level 3 of the defence pay matrix में रखा जाएगा जिसके तहत उन्हें 21 हजार 700 से 69 हजार 100 रुपए दिए जाएंगे।
जरूरी तारीखें
-आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 8 नवंबर, 2019
-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 18 नवंबर, 2019