scriptIndian Navy Recruitment 2018 : Trade Apprentice के 275 पदों के लिए निकली भर्ती | Indian Navy Recruitment 2018 : Apply online for 275 posts | Patrika News
जॉब्स

Indian Navy Recruitment 2018 : Trade Apprentice के 275 पदों के लिए निकली भर्ती

भारतीय नौसेना ने Trade Apprentice के 275 पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। पाइप फिटर ट्रेड के लिए प्रशिक्षण समय दो साल का होगा, जबकि अन्य ट्रेडों के लिए प्रशिक्षण समय एक साल का होगा।

Nov 14, 2018 / 07:44 pm

जमील खान

Indian Navy Recruitment 2018

Indian Navy Recruitment 2018

भारतीय नौसेना ने trade apprentice के 275 पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। पाइप फिटर ट्रेड के लिए प्रशिक्षण समय दो साल का होगा, जबकि अन्य ट्रेडों के लिए प्रशिक्षण समय एक साल का होगा। ट्रेनिंग विशाखापटनम स्थित Naval Dockyard Apprentices School में होगी। Apprentices Act 1961 और Apprentices (amendment) Act 2014 के तहत ट्रेनिंग 2019-२०/21 बैच के लिए होगी।

पात्रता मानदंड
-उम्मीदवारों ने दसवीं कक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो, जबकि ITI(NCVT)संबंधित ट्रेड में 65 प्रतिशत अंकों के साथ किया हो। उम्मीदवार 01-04-1998 और 01-04-2005 के बीच पैदा हुए हों। उम्र सीमा में छूट को लेकर उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना का अध्ययन करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार पात्रता की कसौटी को पूरा करते हैं, उन्हें पहले NAPS योजना के तहत 5 दिसंबर, 2018 तक वेब पोर्टल www.apprenticeship.gov.in पर रजिस्टर करवाना होगा। इस पोर्टल पर रजिस्टर करवाने के बाद उम्मीदवारों को Apprenticeship Training के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि 5 दिसंबर, 2018 तक इन पदों के लिए पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को 31 जनवरी, 2019 को होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। लिखित परीक्षा का परिणाम 1 फरवरी, 2019 को घोषित किया जाएग। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें फरवरी में ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को अप्रेल, 2019 को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा।

Hindi News / Education News / Jobs / Indian Navy Recruitment 2018 : Trade Apprentice के 275 पदों के लिए निकली भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो