Indian Navy MR Bharti 2024: भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए काम की खबर है। इंडियन नेवी ने एमआर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऐसे युवा जो इच्छुक हैं, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 जुलाई 2024 है। उम्मीदवार से निवेदन है कि वे निर्धारित समय से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, www.joinindiannavy.gov.in
भारतीय नौसेना (एमआर भर्ती) के तहत म्यूजिशियन के पद भरे जाएंगे। म्यूजिशियन की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक यानी 10वीं पास होना जरूरी है। इसी के साथ संगीत में सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। अभ्यर्थियों ताल, लय और गीत गायन में मौखिक रूप से कुशल हो और वाद्य यंत्रों में निपुण हो।
यह भर्ती केवल अविवाहित अभ्यर्थियों के लिए है। महिला व पुरुष दोनों अभ्यर्थियों के लिए दौड़, उठक-बैठक, पुश-अप और सिट-अप होते हैं।
कैसे होगा चयन
अभ्यर्थियों का चयन पीएफटी, म्यूजिक स्क्रीनिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के जरिए किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं