scriptIndian Navy recruitment – फायरमैन के 95 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | Indian Navy Fireman recruitment 2018, Apply for 95 posts | Patrika News
जॉब्स

Indian Navy recruitment – फायरमैन के 95 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Indian Navy Fireman recruitment 2018, भारतीय नौसेना ने नेवल डॉकयार्ड, मुंबई के लिए फायरमैन के रिक्त 95 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

Apr 29, 2018 / 06:36 pm

युवराज सिंह

Indian Navy
Indian Navy Fireman recruitment 2018, भारतीय नौसेना ने नेवल डॉकयार्ड, मुंबई के लिए फायरमैन के रिक्त 95 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर अर्थात 19 मई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
भारतीय नौसेना में रिक्त पदाें का विवरणः

फायरमैन – 95 पद

भारतीय नौसेना में फायरमैन के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड, शैक्षणिक/ टेक्निकल योग्यता और अनुभव:

फायरमैन: उम्मीदवार को मैट्रिक पास होना चाहिए।
शारीरिक मानदंड:

• ऊंचाई: 165 सेमी (एसटी के लिए 162.5 सेमी)

• छाती: 81.5 सेमी (85 सेमी)

• वजन: 50 किलो (न्यूनतम)

भारतीय नौसेना में फायरमैन के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल और एंड्यूरेन्स टेस्ट में प्रदर्शन पर आधारित होगी।

भारतीय नौसेना में फायरमैन के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करे:

ऑनलाइन आवेदन संगठन की अधिकारिक वेबसाइट www.bartiseva.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर अर्थात 19 मई 2018 तक कर सकते हैं।
अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन संख्या: davp/10702/5/1819

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर अर्थात 19 मई 2018 तक

Indian Navy Fireman recruitment notification 2018:
भारतीय नौसेना ने नेवल डॉकयार्ड, मुंबई के लिए फायरमैन के रिक्त 95 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

भारतीय नौसेना ( Indian Navy) का परिचयः

भारतीय नौसेना ( Indian Navy) भारतीय सेना का सामुद्रिक अंग है जो कि 5600 वर्षों के अपने गौरवशाली इतिहास के साथ न केवल भारतीय सामुद्रिक सीमाओं अपितु भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की भी रक्षक है।55,000 नौसेनिकों से लैस यह विश्व की पाँचवी सबसे बड़ी नौसेना भारतीय सीमा की सुरक्षा को प्रमुखता से निभाते हुए विश्व के अन्य प्रमुख मित्र राष्ट्रों के साथ सैन्य अभ्यास में भी सम्मिलित होती है। पिछले कुछ वर्षों से लागातार आधुनिकीकरण के अपने प्रयास से यह विश्व की एक प्रमुख शक्ति बनने की भारत की महत्त्वाकांक्षा को सफल बनाने की दिशा में है।

Hindi News / Education News / Jobs / Indian Navy recruitment – फायरमैन के 95 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो