Indian Coast Guard Navik recruitment notification 2019 : पात्रता मानदंड
-शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों ने कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ क्लास 10 पास कर रखी हो। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को पासिंग मार्क में 5 प्रतिशत अंकों की छूट दी जाएगी।
-उम्र सीमा : आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 22 साल रखी गई है। उम्र सीमा की गणना 1 अप्रेल, 2020 के अनुसार की जाएगी।
Indian Coast Guard Navik recruitment notification 2019 : ऐसे करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर लॉग इन करें
-‘opportunities’ button पर क्लिक करें
-निर्देश भरें, निजी जानकारी भरें, परीक्षा केंद्र का चयन करें
-online application form पर क्लिक करें, 01.2020 Batch का चयन करें और select post applied for ‘Navik’
-निर्देश पढ़ें, ‘I agree’ box पर टिक करें
-फॉर्म भरें, images अपलोड करें
Indian Coast Guard Navik recruitment notification 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 21 हजार 700 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे। इसके अलावा भत्ते, एलटीसी, राशन आदि अतिरिक्त मिलेंगे। चयनित उम्मीदवारों का अप्रेल, 2020 में INS Chilka में प्रशिक्षण शुरू होगा।