आयु सीमा
सामान्य ड्यूटी सिपाही भर्ती की ही भांति इसमें भी 18 वर्ष के युवा आवेदन के पात्र होंगे। अधिकतम आयु सीमा के तौर पर 21 से 22 वर्ष की जा सकती है। ऊपरी आयु सीमा को लेकर कोई नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया गया है।
प्रशिक्षण
टूर ऑफ़ ड्यूटी के लिए भर्ती हो चुके युवाओं को प्रशिक्षण से गुजरना होगा। लेकिन यह प्रशिक्षण कम अवधि का होगा। ट्रेनिंग की अवधि को कम करके 6 से 9 महीने किया जाएगा। भर्ती हो चुके युवाओं को रेगुलर आर्मी में सिपाही के रूप में सेवा देनी होगी।
यहां भी मिलेंगे अवसर
महिंद्रा ग्रुप के चैयरमेन ने भी ऐसे युवाओं को अपनी कम्पनी में नौकरी देने की घोषणा कर दी है। कार्यानुभव के रूप में इन 3 वर्षों को सभी श्रेणी की नौकरियों में काम में लिया जा सकेगा। प्राइवेट और सरकारी नौकरियों में टूर ऑफ़ ड्यूटी के अनुभव के निश्चित अंक भी दिए जाएंगे।
सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा, ‘‘अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो यह स्वैच्छिक भागीदारी वाली प्रक्रिया होगी और चयन मानदंडों को हल्का नहीं किया जाएगा। परियोजना के परीक्षण के लिए शुरुआत में 100 अधिकारियों और 1000 जवानों की भर्ती पर विचार चल रहा है.’’