indian army recruitment rally 2018 से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स पदों का विवरण • सैनिक जनरल ड्यूटी (सोल जीडी) • सैनिक क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल / इन्वेंटरी मैनेजमेंट • सैनिक टेक्निकल
• सैनिक टेक्निकल (एविएशन / इम्यूनिशन एग्जामिनर) • सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट (आर्मी मेडिकल कोर) और नर्सिंग असिस्टेंट (रिमाउंट और वेटरनरी कोर) • सैनिक ट्रेड्समैन (8 वीं और 10 वीं) शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
— सैनिक जनरल ड्यूटी (सोल जीडी): इस पद के लिए आवेदन करने वाला अभ्यर्थी एसएसएलसी / मैट्रिक (10वीं कक्षा) में 45 फीसदी अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। — सैनिक क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल / इन्वेंटरी मैनेजमेंट: इन पदों के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम में 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा पास किया होना चाहिए। अभ्यर्थी के प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% अंक और कुल 60% अंक होना चाहिए।
— सैनिक टेक्निकल: अभ्यर्थी कुल 50% अंकों के साथ विज्ञान विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी में 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना आवश्यक है। प्रत्येक विषय में 40% अंक होने चाहिए।
— सैनिक टेक्निकल (एविएशन / इम्यूनिशन एग्जामिनर): इस पद के लिए उम्मीदवार कुल 50% अंकों के साथ विज्ञान विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी में 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही उसके पास संबंधित विषय में तीन साल का डिप्लोमा आवश्यक है।
— सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट (आर्मी मेडिकल कोर) और नर्सिंग असिस्टेंट (रिमाउंट और वेटरनरी कोर): उम्मीदवार फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी के साथ विज्ञान में 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना आवयश्यक है।
— सैनिक ट्रेड्समैन (8 वीं और 10 वीं): इस पद के लिए उम्मीदवार 10 वीं पास / आईटीआई होल्डर होना चाहिए। महत्वपूर्ण तिथि: भर्ती रैली की तिथि: 18 जुलाई 2018 से 31 जुलाई 2018
आवेदन जमा करने की आखरी तारीख: 8 जुलाई 2018 आयु सीमा: विभिन्न पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा अलग—अलग है। आयु सीमा की संपूर्ण जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें।
कैसे करें अप्लाई: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 जुलाई 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाइन आवेदन करने से पूर्व भर्ती से संबंधित विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां पर
क्लिक करें।