scriptभारतीय सेना में धार्मिक शिक्षकों की निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई | Indian Army invites application for religious teachers | Patrika News
जॉब्स

भारतीय सेना में धार्मिक शिक्षकों की निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

भारतीय सेना ने हाल ही जूनियर कमिशंड ऑफिसर (रिलीजियस टीचर) के 152 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नियुक्ति के तहत पंडित, पंडित (गोरखा), ग्रंथि, मौलवी (शिया व सुन्नी), पादरी और बौद्ध मॉन्क आदि के पद हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

Oct 10, 2019 / 11:22 am

जमील खान

Indian Army Religious Teacher

Indian Army Religious Teacher

भारतीय सेना ने हाल ही जूनियर कमिशंड ऑफिसर (रिलीजियस टीचर) के 152 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नियुक्ति के तहत पंडित, पंडित (गोरखा), ग्रंथि, मौलवी (शिया व सुन्नी), पादरी और बौद्ध मॉन्क आदि के पद हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

अंतिम तिथि : 29 अक्टूबर, 2019
योग्यता : मान्यता प्राप्त विवि. या संस्थान से अभ्यर्थी का स्नातक होना अनिवार्य है। विभिन्न पदों के अनुसार योग्यता अलग- अलग है।

चयन : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के अलावा फिजिकल स्टैंडर्ड, फिटनेस टेस्ट व साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

डेट रिमाइंडर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे
पद : जूनियर इंजीनियर, टेक्नीकल सुप्रिटेंडेंट, लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर, स्टूडेंट काउंसलर, असिस्टेंट, जूनियर डिजाइन असिस्टेंट (9 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 14 अक्टूबर, 2019

सेंट्रल गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम, बेंग्लूरु
पद : फार्मासिस्ट, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट और फार्मासिस्ट कम क्लर्क (होम्योपैथी) (6 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 13 अक्टूबर, 2019

पर्यावरण विज्ञान एवं जलवायु -समुत्थानशील कृषि केन्द्र, नई दिल्ली
पद : सीनियर रिसर्च फैलो, लैब कम फील्ड अटेंडेंट और यंग प्रोफेशनल-। (15 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 16 अक्टूबर, 2019

हिन्दुस्तान कॉपर लि., कोलकाता
पद : हिन्दी ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर (5 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 8 नवंबर, 2019

वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी, देहरादून
पद : प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, रिसर्च एसो., जूनियर रिसर्च फैलो (9 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 अक्टूबर, 2019

नेशनल एग्री फूड बायोटेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, पंजाब
पद : रिसर्च एसोसिएट-।।।, रिसर्च एसोसिएट-। और सीनियर रिसर्च फैलो (5 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 अक्टूबर, 209

Hindi News / Education News / Jobs / भारतीय सेना में धार्मिक शिक्षकों की निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो