जो उम्मीदवार Postal Recruitment 2019-20 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्होंने गणित और इंग्लिश (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया हो) के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10वीं क्लास पास कर रखी हो।
Postal recruitment 2019-20 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुअता : 6 जुलाई, 2019
-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 12 जुलाई, 2019
Postal recruitment 2019-20 : वेकेंसी डिटेल्स
-ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevaks) : 1 हजार 735 पद
-झारखंड सर्किल : 804
-दिल्ली सर्किल : 174
-हिमाचल प्रदेश सर्किल : 757
Postal recruitment 2019-20 : सैलेरी
-टीआरसी स्लैब में 4 घंटे/स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसी
-बीपीएम (BPM) : 12 हजार रुपए
-एपीबीएम/डाक सेवक (ABPM/Dak Sevak) : 10 हजार रुपए
-टीआरसी स्लैब में 5 घंटे/स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसी
-बीपीएम (BPM) : 14 हजार 500 रुपए
-एपीबीएम/डाक सेवक (ABPM/Dak Sevak) : 12 हजार रुपए
Postal recruitment 2019-20 : पात्रता मानदंड
जो उम्मीदवार Postal Recruitment 2019-20 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्होंने गणित और इंग्लिश (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया हो) के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10वीं क्लास पास कर रखी हो। साथ ही उम्मीदवार ने राज्य सरकार द्वारा घोषित या भारत के संविधान की 8वीं अनुसूचि से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार अनियार्व या वैकल्पिक विषयों के रूप में 10वीं क्लास तक स्थानीय भाषा का अध्ययन कर रखा हो।
Postal recruitment 2019-20 : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन स्वचालित उत्पन्न मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
Postal recruitment 2019-20 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 6 जून से 12 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट appost.in/gdsonline पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकते हैं।
Gramin Dak Sevak : आवेदन फीस
-महिला/अनुसूचित जाति/अनुसुचित जनजाति/दिव्यांग उम्मीदवार : कोई फीस नहीं ली जाएगी
-OC/OBC/EWS Male : 100 रुपए