पद और रिक्तियां
-Gramin Dak Sevaks (GDS) : 682 पद -ओबीसी : 130 पद -दिव्यांग (Hearing Handicapped) : 5 पद -दिव्यांग (Orthopedically handicapped) : 18 पद
-अंबाला : 112 पद -भिवानी : 48 पद -फरीदाबाद : 27 पद
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास कर रखी हो। उम्र सीमा
-न्यूनतम : 18 साल -अधिकतम : 40 साल -सरकार के नियमों के अनुसार, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी, जबकि ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।