scriptIndia Post Recruitment 2018 : इतने पदों के लिए निकली भर्ती, इस तिथि तक कर सकते हैं अप्लाई | India Post Recruitment 2018 : Apply for 682 posts till January 2 | Patrika News
जॉब्स

India Post Recruitment 2018 : इतने पदों के लिए निकली भर्ती, इस तिथि तक कर सकते हैं अप्लाई

Haryana Postal Circle ने Gramin Dak Sevaks Posts के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी, 2019 है।

Dec 05, 2018 / 07:18 pm

जमील खान

postal

India Post Recruitment 2018

Haryana Postal Circle ने Gramin Dak Sevaks Posts के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी, 2019 है।
India Post recruitment 2018 : रिक्ति विवरण
पद और रिक्तियां
-Gramin Dak Sevaks (GDS) : 682 पद

-ओबीसी : 130 पद

-दिव्यांग (Hearing Handicapped) : 5 पद

-दिव्यांग (Orthopedically handicapped) : 18 पद
-दिव्यांग (Visually Handicapped) : 4 पद

-अनुसूचित जाति : 124 पद

-सामान्य श्रेणी : 401 पद

संभाग वार रिक्तिया
-अंबाला : 112 पद

-भिवानी : 48 पद

-फरीदाबाद : 27 पद
-गुरुग्राम : 153 पद

-हिसार : 111 पद

-कर्नाक : 81 पद

-कुरूक्षेत्र : 53 पद

-आरएमएस डी Dn New Delhi : 3 पद

-रोहतक : 62 पद

-सोनीपत : 32
शैक्षिक योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास कर रखी हो।

उम्र सीमा
-न्यूनतम : 18 साल

-अधिकतम : 40 साल

-सरकार के नियमों के अनुसार, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी, जबकि ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

Hindi News / Education News / Jobs / India Post Recruitment 2018 : इतने पदों के लिए निकली भर्ती, इस तिथि तक कर सकते हैं अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो