scriptIIT-Bombay recruitment 2019 : स्टाफ पदों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 1.12 लाख रुपए | IIT-Bombay recruitment 2019 : Candidates can apply for 9 posts | Patrika News
जॉब्स

IIT-Bombay recruitment 2019 : स्टाफ पदों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 1.12 लाख रुपए

IIT-Bombay recruitment 2019 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology) (IIT) बांबे ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से जूनियर इंजीनियर और जूनियर डिजाइन सहायक (Junior Design Assistant) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 9 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Oct 08, 2019 / 07:10 pm

जमील खान

IIT Bombay recruitment 2019

IIT Bombay recruitment 2019

IIT-Bombay recruitment 2019 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology) (IIT) बांबे ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से जूनियर इंजीनियर और जूनियर डिजाइन सहायक (Junior Design Assistant) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 9 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया चालू है और उम्मीदवार 4 अक्टूबर तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंत में चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष के अनुबंध के आधार पर काम पर रखा जाएगा। उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर अवधि को आगे बढ़ाया जाएगा।

IIT Bombay recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 9

पदवार वेकेंसी

Junior Engineer : 4

Technical Superintendent : 1

Language Instructor : 1

Student Counselor : 1

Assistant Editorial : 1
Junior Design Assistant: 1


IIT Bombay recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए और साथ ही न्यूनतम काम करने का अनुभव।

उम्र सीमा : उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (Central Public Works Department) के लिए ऊपरी आयु सीमा 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

IIT Bombay recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट iitb.ac.in पर लॉग इन करें

-पेज के अंत में स्क्रॉल करें, त्वरित खोज के तहत ‘careers/Jobs’ पर क्लिक करें

-staff recruitment पर क्लिक करें

-‘job listing, search, and registration’ पर क्लिक करें

-आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा, ‘start’ बटन पर क्लिक करें

-आप जिस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें, नए पेज पर अप्लाई बटन पर क्लिक करें

-फॉर्म भरें, रजिस्टर पर क्लिक करें और अप्लाई करें

IIT Bombay recruitment 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल के तौर पर 1 लाख 12 हजार 400 रुपए मिलेंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / IIT-Bombay recruitment 2019 : स्टाफ पदों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 1.12 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो