इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन ( IHM ) में रिक्त पदों का विवरण: सुपरवाइजर : 120 पद वेतनमानः 25,000/- रूपए प्रतिमाह व अन्य सुविधाएं। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन ( IHM ) में रिक्त पदाें पर अावेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
– NCHMT/भारत सरकार/ AICTE/ UGC से मान्यता प्राप्त किसी यूनिवर्सिटी से हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन में फुल टाइम बीएससी होना आवश्यक है। – उम्मीदवार के पास एफ एंड बी इंडस्ट्री यूनिट से 2 वर्षीय FSSAI सर्टिफिकेशन प्राप्त होने के साथ टीचिंग का एक्सपेरिएंस होना आवश्यक है।
वॉक-इन-इंटरव्यू: IHM (चेन्नई) – 25 जून 2018, 10:00 AM से 01:00 PM तक
IHM (बैंगलोर) – 27 जून 2018, 10:00 AM से 01:00 PM तक
IHM (त्रिवेंद्रम) – 29 जून 2018, 10:00 AM से 01:00 PM तक
आयु सीमा: 30 वर्ष आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार 25, 27 एवं 29 जून 2018 को क्रमशः चेन्नई, बैंगलोर, त्रिवेंद्रम लोकेशन में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
IHM Supervisor recruitment for 120 posts: इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन ( IHM ) में अनुबंध के आधार पर सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन ( IHM ) का परिचयः आईएचएम, भुवनेश्वर होटल प्रबंधन के संबंधित क्षेत्र में प्रासंगिक, गुणवत्ता कैरियर शिक्षा कार्यक्रमों की पेशकश करके छात्रों और नियोक्ताओं की आवश्यकताओं को पूरा करना चाहता है ताकि छात्र सामान्य रूप से समाज और विशेष रूप से होटल उद्योग में योगदान कर सकें।संस्थान को सितंबर 1 9 73 में “फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट” के रूप में शुरू किया गया था। प्रारंभ में केवल तीन खाद्य शिल्प व्यापार शुरू किए गए थे और बाद में अन्य व्यापार जोड़े गए थे। होटल उद्योग में जनशक्ति की बढ़ती जरूरत के साथ, उड़ीसा राज्य सरकार ने होटल प्रबंधन और खानपान प्रौद्योगिकी में 3-वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम पेश किया और संस्थान का नाम बदलकर 1 9 81 में “होटल प्रबंधन संस्थान” रखा गया।