scriptसरकार के लिए घर बैठे करें ये छोटा सा काम, PM मोदी खुद देंगे 25000 रुपए का ईनाम | ICWA Essay Writing Competition 2018 for school students | Patrika News
जॉब्स

सरकार के लिए घर बैठे करें ये छोटा सा काम, PM मोदी खुद देंगे 25000 रुपए का ईनाम

मोदी सरकार के लिए 31 जुलाई तक ये काम करने पर विजेताओं को PM मोदी खुद 25 हजार रुपए का ईनाम देंगे

Jun 26, 2018 / 01:21 pm

Anil Kumar

ICWA Essay Writing Competition 2018

सरकार के लिए घर बैठे करें ये छोटा सा काम, PM मोदी खुद देंगे 25000 रुपए का ईनाम

केंद्र सरकार भारतीय युवाओं के लिए पैसा कमाने हेतु लगातार नई—नई योजनाएं ला रही है। इसके तहत अब एक और ऐसी योजना आई जिसके तहत आप घर बैठे ही छोटा सा काम करके 25000 रूपए तक का ईनाम जीत सकते हैं। इसमें एक और रोमांचक बात ये है यह विजेताओं को ईनाम प्रधानमंत्री मोदी खुद देंगे। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा एक निबंध कॉन्टेस्ट चलाया गया है जिसके विजेताओं को पीएम मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस निबंध प्रतियोगिता में 31 जुलाई तक भाग ले सकते हैं।


ऐसे कमा सकते हैं पैसा
मोदी सरकार की यह निबंध प्रतियोगिता 31 जुलाई तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों से लेकर 25 साल की उम्र तक के युवा हिस्सा ले सकते हैं। इसमें विजेता रहने वाले को 25 हजार रुपए तक ईनाम दिया जाएगा।


ऐसे युवा ले सकते हैं हिस्सा
मोदी सरकारी ने यह प्रतियागिता ‘अवेयरनेस प्रोग्राम ऑन इंडियन फॉरेन पॉलिसी’ की थीम पर आयोजित की है। इस प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें पहली श्रेणी जूनियर लेवल की है जिसमें 15-18 साल तक के टीनऐजर हिस्सा ले सकते हैं। इसकी दूसरी श्रेणी सीनियर लेवल की है जिसमें 18 से 25 वर्ष तक आयु वाले युवा भाग ले सकते हैं।


इस विषय पर लिखना है निबंध
इस प्रतिगियोगिता के तहत जूनियर लेवल पर हिस्सा लेने वाले बच्चों को ‘जलवायु परिवर्तन भारत की विदेश नीति के लिए अहम क्यों है’ विषय पर निबंध लिखना है। वहीं, सीनियर लेवल के युवाओं को ‘क्या भारत की विदेश नीति हमारे विकास के लिए अहम है’ इस विषय पर निबंध लिखना है।


इतना मिलेगा इनाम
इस प्रतियोगिता में जूनियर लेवल के प्रथम विजेता को 15 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। दूसरे नंबर पर रहने वाले को 10 हजार और तीसरे नंबर वाले को 5 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। वहीं, सीनियर लेवल पर जीतने वाले विजेता को 25 हजार, दूसरे नंबर वाले को 15 हजार और तीसरे नंबर पर रहने वाले विजेता को 10 हजार रुपए का ईनाम।


यहां से लें प्रतियोगिता में भाग
मोदी सरकार की इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आखिरी तारीख 31 जुलाई 2018 है। इसके बाद आवेदन करने वालों के आवेदन रद्द हो जाएंगे। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले इससे जुड़े नियम और शर्तें अवश्य पढ़ लें। नियम और शर्तें पढ़ने के लिए Mygov.in वेबसाइट के ‘क्रिएटिव कॉर्नर’ पर जा सकते हैं। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें—

Hindi News / Education News / Jobs / सरकार के लिए घर बैठे करें ये छोटा सा काम, PM मोदी खुद देंगे 25000 रुपए का ईनाम

ट्रेंडिंग वीडियो