scriptइंडियन कोस्ट गोर्ड भर्ती 2018 एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड | ICG Assistant Commandant Recruitment 2018 Admit Card download | Patrika News
जॉब्स

इंडियन कोस्ट गोर्ड भर्ती 2018 एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Indian Coast Guard Assistant Commandant Recruitment 2018 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

Jun 08, 2018 / 01:43 pm

Anil Kumar

Indian Coast Guard Assistant Commandant Recruitment 2018

इंडियन कोस्ट गोर्ड भर्ती 2018 एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Indian Coast Guard Assistant Commandant Recruitment 2018 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 जून 2018 को किया जा रहा है जिसके लिए अब एडमिट कार्ड आॅनलाइन जारी कर दिए गए हैं। ICG Assistant Commandant Recruitment 2018 Admit Card कोस्ट गार्ड की आॅफिशियल वेबसाइट http://www.joinindiancoastguard.gov.in/reprint.aspx पर जारी किया गया है। यहां से आप अपना एडमिट कार्ड आॅनलाइन डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

 

SSC CPO Exam 2018 के पहले पेपर की परीक्षा पर लगी रोक, जानिए नई तारीख

 


भर्ती बोर्ड का नाम: भारतीय तट रक्षक भर्ती बोर्ड
पद का नाम: Assistant Commandant
परीक्षा दिनांक 18 जून 2018
आधिकारिक वेबसाइट: Joinindiancoastgaurd.gov.in
स्थान – ऑल इंडिया।


इंडियन कोस्‍ट गार्ड भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता-
— जनरल ड्यूटी (जीडी और पायलट) के लिए – कुल मिलाकर 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री (यानी बीई / बी टेक कोर्स के लिए प्रथम सेमेस्टर से 8 वें सेमेस्टर या बैचलर डिग्री उम्मीदवारों के लिए पिछले साल 1 साल तक लागू हो)। इसके अलावा गणित और भौतिकी शिक्षा के 10 + 2 + 3 योजना के मध्यवर्ती या कक्षा XII तक या गणित और भौतिकी में कुल 60% के बराबर के रूप में विषयों के रूप में।

— (वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस-एसएसए) के लिए – कुल मिलाकर 60% अंकों के साथ 12 वीं पास और डीजीसीए द्वारा जारी / मान्य वर्तमान / वैध वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (सीपीएल) होना चाहिए।

 

 

SSC GD Recruitment 2018 : 57 हजार कांस्टेबलों की भर्ती का नोटिफिकेशन 9 जून को होगा जारी

 

 

आयु सीमा—
जीडी पायलट और पायलट (सीपीएल) और 01 जुलाई 1993 से 30 जून 2000 (दोनों तिथियां समावेशी) जीडी के लिए 01 जुलाई 1994 से 30 जून 1998 (दोनों तिथियां समावेशी)।


परीक्षा केंद्र
लिखित परीक्षा निम्नलिखित केंद्रों को आयोजित की जाएगी-

— Coast Guard Regional Headquarters (West), Worli Sea Face, PO- Worli Colony, Mumbai – 400 030.

— Coast Guard Store Depot, CG Complex Near Kalmandapam Police Station, GM Pettai Road, Royapuram, Chennai – 600 013.

— Coast Guard Regional Headquarters (North East) Synthesis Business Park, 6th floor, Shrachi Building, New Town, Rajarhat, Kolkata – 700 161.

— Coast Guard Selection Board, A-1, Sector-24, Opposite HCL Technologies Ltd. District-Gautam Budha Nagar, Noida, UP – 201 301.

Hindi News / Education News / Jobs / इंडियन कोस्ट गोर्ड भर्ती 2018 एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो