आईसीएआर- इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट ( ICAR-IVRI ), इज्ज़तनगर, में रिक्त पद का विवरण: यंग प्रोफेशनल II- 1 पद आईसीएआर- इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट ( ICAR-IVRI ), इज्ज़तनगर, में Young Professional के रिक्त पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
एग्री. इकोनॉमिक्स/लाइवस्टॉक इकोनॉमिक्स/बायोस्टेटिस्टिक्स/एग्री. एक्सटेंशन/वेटरनरी एक्सटेंशन में मास्टर होना आवश्यक है। आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए। आईसीएआर- इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट ( ICAR-IVRI ), इज्ज़तनगर, में Young Professional के रिक्त पद आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर 15 मई 2018, पूर्वाहन 11 बजे से डिवीजन ऑफ लाइव्सस्टॉक इकोनॉमिक्स, स्टेटिस्टिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, आईसीएआर-आईवीआरआई, इज्ज़तनगर- 243122 में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि: वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि- 15 मई 2018, 11 बजे से
ICAR – IVRI Young Professional recruitment notification 2018: आईसीएआर – इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट( ICAR-IVRI ), इज्ज़तनगर, बरेली में यंग प्रोफेशनल-II के रिक्त पद पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
आईसीएआर – इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट( ICAR-IVRI ) का परिचयः भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (Indian Veterinary Research Institute या IVRI) भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के बरेली जिले में इज्जतनगर में स्थित है। यह पशुचिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में भारत की प्रमुख संस्था है। इसकी स्थापना सन् 1889 में हुई थी।
भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आई.वी.आर.आई) भारत का एक प्रमुख शोध संस्थान है जो पशुचिकित्सा शोध में अग्रणी भूमिका निभाकर देश के विकास में सतत् रूप से प्रयासरत है। 275 से अधिक वैज्ञानिक मुख्यतया शोध, शिक्षण, सलाहकारी सेवाओं एवं तकनीकी हस्तान्तरण की गतिविधियों मे लगे हुए हैं। संस्थान देश एवं विदेश के छात्रों को गुणवत्तायुक्त स्नात्तकोत्त्र शिक्षा प्रदान करता है। वर्तमान में संस्थान को मानद् विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त है और पशुचिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में मानव संसाधन विज्ञान में अनुपम योगदान दे रहा है। यह संस्थान पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान, पशुधन उत्पादन प्रौद्योगिकी, बेसिक विज्ञान एवं प्रसार शिक्षा के 20 से अधिक विषयों में स्नात्तकोत्तर एवं पीएच.डी. की डिग्री प्रदान करता है। फील्ड पशुचिकित्सकों को प्रशिक्षित करने के प्रयोजन से संस्थान पशुचिकित्सा प्रतिरोधक औषधि, पशुपालन, पशुचिकित्सा जैविक उत्पाद, पशुपुनरूत्पादन, मुर्गीपालन, औषधि एवं शल्यचिकित्सा, चिडि़याघर एवं वन्य पशु स्वास्थ्य रक्षा एवं प्रबन्धन, मास एवं मास उत्पाद प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा कोर्स भी आयोजित करता है।
वर्तमान समय में संस्थान में 157 शोध एवं 44 सर्विस परियोजनाएं चल रही हैं।पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन तन्त्र पर बहुत सी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय परियोजनाएं संस्थान द्वारा चलाई जा रही हैं।