इंटेलीजेंस ब्यूरो में निकली भर्तियों के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री (या समकक्ष) होनी चाहिए। इन पदों के लिए स्नातक के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। शर्त यह है कि अभ्यर्थी का फाइनल रिजल्ट 9 जनवरी, 2021 तक जारी होना चाहिए। इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर लॉगिन करना होगा। इसके होमपेज पर What’s New सेक्शन में एसीआईओ रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया टैब खुलेगा. इस प्रक्रिया को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं।
इंटेलीजेंस ब्यूरो में निकली भर्तियों के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।