आज हम बात कर रहे हैं IAS अधिकारी अनन्या सिंह की जिन्होंने बहुत कम उम्र में और पहले प्रयास में सिविल सेवा की परीक्षा पास की है।
•Mar 27, 2024 / 06:24 pm•
Shambhavi Shivani
IAS Success Story: यूपीएससी क्रैक करना आसान काम नहीं है। हमारे बीच ऐसे युवाओं की कमी नहीं जो एक नहीं बल्कि कई प्रयास के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं। वहीं कुछ ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र और पहले प्रयास में ये सफलता हासिल की है। आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक IAS अधिकारी की जिन्होंने बहुत कम उम्र में और पहले प्रयास में सिविल सेवा की परीक्षा पास की है। हम बात कर रहे हैं अनन्या सिंह की।
आईएएस अधिकारी अनन्या सिंह (IAS Ananya Singh) उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से आती हैं। उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा निकाली और सभी को चौंका दिया।
अनन्या की स्कूली शिक्षा प्रयागराज से हुई है। वे बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में तेज थीं। उन्होंने 10वीं में 96 प्रतिशत हासिल किया था और 12वीं कक्षा में 98.25 प्रतिशत। उच्च शिक्षा के लिए अनन्या प्रयागराज से दिल्ली आ गईं और दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। इस दौरान अनन्या ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) में बैठने का मन बना लिया।
साल 2019 में अनन्या ने 51वीं रैंक से यूपीएससी की परीक्षा निकाली और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। सिर्फ 22 साल की उम्र में उन्होंने यूपीएससी क्रैक करके सबको चौंका दिया। तैयारी के दौरान IAS अनन्या हर दिन 8 घंटे पढ़ाई करती थीं। वो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Education News / Jobs / IAS Success Story: 22 साल की उम्र में UPSC क्रैक किया, अब सोशल मीडिया पर हैं फेमस