Indian Air Force recruitment 2020 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : जो उम्मीदवार 17 जनवरी, 2019 और 30 दिसंबर, 2003 (दोनों दिन शामिल) को पैदा हुए हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
Group ‘X’ (सिवाय education instructor trade) : इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों ने कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ Mathematics, Physics और English विषयों में क्लास 12 पास कर रखी हो या किसी भी स्ट्रीम में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स कर रखा हो।
Group ‘Y’ : उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ Physics, Chemistry, Biology और English विषयों में क्लास 12 पास कर रखी हो। English में भी उम्मीदवार के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिएं। शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक अधिसूचना का अध्ययन कर लें।
Indian Air Force recruitment 2020 : चयन प्रक्रिया
भर्ती परीक्षा तीन चरणों में होगी। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के दो चरणों – शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा (Physical Efficiency Test and Medical examination) के आधार पर होगा।
फेज 1 परीक्षा ऑनलाइन होगी :
Group ‘X’ Trades (Except Education Instructor) : ऑनलाइन परीक्षा 60 मिनट की होगी जिसमें English, Physics और Mathematics से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
Group ‘Y’ Trades {Except Auto Tech, IAF(P), IAF(S) and Musician} : ऑनलाइन परीक्षा 45 मिनट की होगी और इसमें English, Reasoning और General Awareness से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
Group ‘X & Y’ Trades : 85 मिनट की इस ऑनलाइन परीक्षा में English, Physics, Mathematics, Reasoning और General Awarenessके सवाल आएंगे।
Indian Air Force recruitment 2020 : वेतन और भत्ते
ट्रेनिंग के दौरान चयनित उम्मीदवारों को स्टाइफंड के तौर पर प्रतिमाह 14 हजार 600 रुपए दिए जाएंगे।
Indian Air Force recruitment 2020 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर लॉग इन कर 2 से 20 जनवरी, 2020 तक अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन करते वक्त उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेज और फोटो की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।