scriptHSSC Recruitment 2020 : 1100 पदों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 63,200 रुपए | HSSC Recruitment 2020 : Apply for 1100 posts of Canal Patwari | Patrika News
जॉब्स

HSSC Recruitment 2020 : 1100 पदों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 63,200 रुपए

HSSC Recruitment 2020 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) (HSSC) ने नहर पटवारी पद (Canal Patwari post) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग कि आधिकारिक वेबसाइट का अध्ययन कर लें। एचएसएससी आवेदन फीस (HSSC Application fee) जमा करने की आखिरी तारीख 5 मार्च, 2020 है।

Feb 19, 2020 / 02:36 pm

जमील खान

HSSC Recruitment 2020

HSSC Recruitment 2020

HSSC Recruitment 2020 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) (HSSC) ने नहर पटवारी पद (Canal Patwari post) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग कि आधिकारिक वेबसाइट का अध्ययन कर लें। एचएसएससी आवेदन फीस (HSSC Application fee) जमा करने की आखिरी तारीख 5 मार्च, 2020 है। हरियाणा के सिंचाई और जल संसाधन विभाग (Irrigation and Water Resources Department) में कुल 1100 पदों को भरा जाएगा।

HSSC Canal Patwari Recruitment 2020 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 17 फरवरी, 2020

-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 2 मार्च, 2020

-फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 5 मार्च, 2020

HSSC Canal Patwari posts : पात्रता मानदंड
-उम्मीदवारों के पास स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए

-मैट्रिक तक हिंदी या संस्कृत विषय हो या उच्च शिक्षा

HSSC Recruitment 2020 : सैलेरी
-चयनित उम्मीदवारों को 19 हजार 900 से 63 हजार 200 रुपए सैलेरी के रूप में मिलेंगे

HSSC jobs 2020 : उम्र सीमा
-उम्मीदवारों की उम्र 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए

HSSC jobs 2020 : आवेदन फीस
-सामान्य (पुरूष/महिला) : 100 रुपए

-सामान्य (हरियाणा की महिला) : 50 रुपए

-हरियाणा के अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग/EBPG उम्मीदवार (पुरूष) : 25 रुपए

-हरियाणा के अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग/EBPG उम्मीदवार (महिला) : 13 रुपए

Hindi News / Education News / Jobs / HSSC Recruitment 2020 : 1100 पदों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 63,200 रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो