हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ( HPPSC ) में रिक्त पदाें का विवरणः असिस्टेंट प्रोफेसर– 3 पद वेतनमानः 37400-67000/-, ग्रेड पे – 8900/- रेडिएशन सेफ्टी ऑफिसर (रेडियोथेरेपी) – 2 पद वेतनमानः 10300-34800/- , ग्रेड पे – 5400/-
ड्रग इंस्पेक्टर, क्लास-II (गजेटेड) – 13 पद वेतनमानः 10300-34800/-, ग्रेड पे – 4200/- आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर, क्लास-I (गजेटेड) – 100 पद वेतनमानः 19,125/ कृषि विकास अधिकारी – 52 पद वेतनमानः 10300-34800/-, ग्रेड पे – 5000/-
डायरेक्टर, अटल बिहारी बाजपेयी इंस्टीटयूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड अलाइड स्पोर्ट्स, मनाली, क्लास-I (गजेटेड)- 1 पद वेतनमानः 21,450/- लॉ ऑफिसर, क्लास-II (गजेटेड)- 1 पद वेतनमानः 10300-34800/- , ग्रेड पे – 4400 सीनियर प्लानिंग ड्राफ्ट्समैन, क्लास-II (नॉन-गजेटेड)- 2 पद
वेतनमानः 10300-34800/- , ग्रेड पे – 4200/- सब एडिटर, क्लास-II (नॉन-गजेटेड)- 1 पद वेतनमानः 10300-34800/- ग्रेड पे – 4200/- हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ( HPPSC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर, क्लास-I (गजेटेड)- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आयुर्वेदा में 5 वर्ष का डिग्री। इसके साथ ही कम्पलसरी रोटेटरी इंटर्नशिप पूरा किया हो। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ( HPPSC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 9 जुलाई तक ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 9 जुलाई 2018
HPPSC Assistant professor, Medical officer recruitment 2018ः हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ( HPPSC ) में असिस्टेंट प्रोफेसर, आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर सहित 175 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ( HPPSC ) प्रमुख कार्य निम्न है:
– राज्य के लिए विभिन्न शासकीय सेवाओं पर नियुक्तियां करना। – राज्य की सिविल सेवाओं के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पर परामर्श देना।
– राज्य में नियुक्तियों एवं नीति निर्धारण के साथ ही विभिन्न विभागीय पदोन्नतियों स्थानांतरणों तथा एक सेवा से दूसरी सेवा में तबादले पर भी लोक सेवा आयोग से परामश किया जाता है। – शासकीय सेवकों की सेवा के मामले में अनुशासनात्मक सलाह देना।