हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( HPCL ) में रिक्त पदाें का विवरणः
असिस्टेंट मैनेजर व इंजीनियर , Assistant Manager/Engineer Refineries – 25 पद वेतनमानः रूपए 70,000 – 2,00,000
शैक्षणिक योग्यताः
– मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई / बीटेक (मैकेनिकल, मैकेनिकल & उत्पादन)
– इलेक्ट्रिकल में बीई / बीटेक इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स)
– इंस्ट्रुमेंटेशन में बीई / बीटेक (इंस्ट्रुमेंटेशन, इंस्ट्रुमेंटेशन & नियंत्रण, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन, इंस्ट्रुमेंटेशन & इलेक्ट्रॉनिक्स) – केमिकल इंजीनियरिंग में बीई / बीटेक (रासायनिक, पेट्रोकेमिकल, पेट्रोलियम रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल, पेट्रोलियम रिफाइनिंग)
अनुभवः संबंधित क्षेत्र में 04 साल का कार्यकारी अनुभव।
आयु सीमाः 30 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी ) चयन प्रक्रियाः
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रियाः इच्छुक व योग्य उम्मीदवार HPCL Assistant Manager / Engineer Refineries के पदाें पर वेबसाइट
www.hindustanpetroleum.com के माध्यम से 31 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथिः 31 अगस्त 2018
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( HPCL ) में Assistant Manager/Engineer Refineries के रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( HPCL ) का परिचयः हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक फॉर्च्यून 500 कंपनी (2012 में 267 वें स्थान पर) है, जो भारत सरकार की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत तेल शोधन और विपणन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम को सरकार द्वारा नवरत्न श्रेणी में रखा गया है। भारत में इसका पेट्रोलियम उत्पादों के विपणन मे कुल योगदान 20.9% और तेल शोधन मे 10.3% है। इसके स्वामित्व मे दो तटीय तेल परिशोधन कारखाने (ऑयल रिफाईनरी) हैं। इन परिशोधिकाओं (रिफाईनरी) मे कई प्रकार के पेट्रोलियम उत्पाद जैसे इंधन तेल (फ्यूल ऑयल) और स्नेहक (ल्युब्रीकेंट) का निर्माण होता है।
पश्चिमी तट पर स्थित मुंबई रिफाईनरी की क्षमता 5.5 एम.एम.टी.पी.ए तथा पूर्वी तट पर स्थित विशाखापत्तनम रिफाईनरी की क्षमता 7.5 एम.एम.टी.पी.ए है। कंपनी की मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकैमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) की अत्याधुनिक मंगलौर रिफाइनरी जिसकी क्षमता 9 एम.एम.टी.पी.ए है, मे कुल इक्विटी भागीदारी 16.95% है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मित्तल एनर्जी समूह के साथ संयुक्त उद्यम एच एम ई एल में एक नयी तेल परिशोधिका गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी को पंजाब के भटिंडा मे स्थापित किया है, जिसका लोकार्पण भारत के प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह ने 28 अप्रैल 2012 को किया।