scriptजॉब इंटरव्यू में अटपटे सवालों के ऐसे दें जवाब | How to give replies to out of the course questions in job interview | Patrika News
जॉब्स

जॉब इंटरव्यू में अटपटे सवालों के ऐसे दें जवाब

ज्यादातर युवा इंटरव्यू की अच्छी-खासी तैयारी करके जाते हैं। दिक्कत उस वक्त आती है, जब इंटरव्यूअर बिल्कुल हटकर सवाल पूछने लगता है।

Aug 25, 2018 / 12:16 pm

अमनप्रीत कौर

job interview

job interview

ज्यादातर युवा इंटरव्यू की अच्छी-खासी तैयारी करके जाते हैं। दिक्कत उस वक्त आती है, जब इंटरव्यूअर बिल्कुल हटकर सवाल पूछने लगता है। इससे कैंडिडेट्स उलझ जाते हैं और सलेक्शन नहीं हो पाता है। आपको अटपटे सवालों के लिए तैयार रहना चाहिए।
ज्यादातर लोगों को नौकरी के लिए इंटरव्यू देते समय कई अजीबोगरीब सवालों का सामना करना पड़ता है। एम्प्लॉयर इंटरव्यू के दौरान इस तरह के सवाल क्यों पूछते हैं, जो जॉब प्रोफाइल से संबंधित नहीं होते हैं? अक्सर इंटरव्यूअर जान-बूझकर इस तरह के सवाल पूछते हैं और आपको चुनौती देते हैं ताकि आप तैयार किए गए जवाबों को भूल जाएं और अपनी सीमाओं से परे जाकर जवाब दें। वे आपकी प्रतिक्रियाओं को बारीकी से जांचते हैं और पता करते हैं कि क्या आप कंपनी में काम करने लायक हैं। अगर आप शानदार नौकरी के अवसर गंवाना नहीं चाहते हैं तो आपको इस तरह के खास सवालों के लिए तैयार रहना चाहिए-
खुद का तीन शब्दों में वर्णन करो

तटस्थ सवाल खाली पन्नों की तरह होते हैं। यहां खुद अपनी कहानी भरनी पड़ती है। इंटरव्यूअर आपका एटीट्यूड और मानसिक फ्रेमवर्क समझना चाहता है और देखता है कि आप रोल के लिए फिट हैं या नहीं। यदि यह टीम पोजीशन है तो अपनी ताकत को कम्यूनिकेटर, स्पष्ट वक्ता आदि के रूप में बता सकते हैं। आपने हाल ही में कौनसी किताब पढ़ी है? इस सवाल के जवाब में उस पुस्तक का जिक्र करें, जो आपको सबसे ज्यादा पसंद हो। बताएं कि इससे क्या सीखा और सबक इस नौकरी में कैसे काम आ सकते हैं। क्या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं? जवाब में सपाट ना मत कहें। इस अवसर को इंटरव्यूअर को व्यस्त रखने में काम में लें।
हाथी ने क्या कहा?

कुछ इंटरव्यूअर अटपटे सवाल पूछते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर कोई हाथी चलते हुए इस कमरे में आ जाए, तो वह क्या बोलेगा? इस तरह के सवालों का कोई सही या गलत जवाब नहीं होता है। इंटरव्यूअर इस तरह के सवालों के माध्यम से आपकी हाजिरजवाबी और तुरंत सोच पाने की क्षमता का आकलन करता है। आप बिना तैयारी वाली स्थितियों का सामना करने की अपनी क्षमताओं और हास्य बोध का प्रदर्शन करें। इस तरह के स्टेटमेंट्स से बचें, जो नकारात्मक हों।
क्या आप सिगरेट पीते हैं?

कुछ निजी सवाल हो सकते हैं- अपनी महिला मित्र के बारे में बताएं या क्या आप शराब पीते हैं? बेहद विनम्रता से मना कर सकते हैं कि मैं अपनी निजी जिंदगी पर बातचीत करना पसंद नहीं करता। कह सकते हैं कि मुझे स्मोकिंग के बारे में कंपनी की नीति पता है और मैं इसका सम्मान करता हूं। सभी सवाल गलत इरादे से नहीं पूछे जाते। परिवार के बारे में पूछकर इंटरव्यूअर कॉमन ग्राउंड खोजते हैं।
भारत में कितनी गौरैया हैं?

इस कमरे को कितनी क्रिकेट बॉल्स से भरा जा सकता है। इस सवाल से एनालिटिक, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स पता की जाती हैं। सवाल को हिस्सों में तोड़ लें। अप्रोच तैयार करें। बेसिक गणित की मदद से अनुमान तक पहुंचें। इंटरव्यूअर यहां निश्चित संख्या के जवाब के बजाय सोचने की प्रक्रिया को शब्दों में सुनना चाहता है। इस तरह के सवाल-जवाब ऑनलाइन पता करके अभ्यास कर सकते हैं।
आपने नौकरी क्यों छोड़ी?

नौकरी बदलने या जॉब छोडऩे से जुड़े सवालों की अच्छी तरह से तैयारी करें। मौजूदा प्रोफाइल में रुचि के कारणों के बारे में स्पष्टता रखें। आप विचारों में भिन्नता की बात कह सकते हैं। ज्यादा सैलेरी के लिए जॉब छोड़ रहे हैं तो ग्रोथ के नजरिये से बात करें। जिस रोल के लिए आपका इंटरव्यू लिया जा रहा है, उसके प्रति पूरा जोश दिखाएं और कारण बताएं कि वह रोल आपके लिए सही क्यों है।
क्या आप झूठ बोलते हैं?

इससे आपके ईमानदार संवाद और अखंडता की जांच होती है। क्या कभी ऑफिस से पेन चुराया है? जवाब दें कि ऑफिस मुझे डायरी और पेन उपलब्ध करवाता है और जानता है कि मैं इन्हें घर और ऑफिस में साथ रखते हैं। कुछ पेन खो भी सकते हैं। कभी चाहकर ऑफिस प्रॉपर्टी का गलत इस्तेमाल या चोरी नहीं की। यदि आप सपाट कह देंगे कि मैं कतई झूठ नहीं बोलता, तो यह अविश्वसनीय लगेगा।

Hindi News / Education News / Jobs / जॉब इंटरव्यू में अटपटे सवालों के ऐसे दें जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो