scriptऐसे ढूंढे नई जॉब तो मिलेगी अच्छी सैलेरी और बन जाएगा फ्यूचर | How to get new jobs during job breaks | Patrika News
जॉब्स

ऐसे ढूंढे नई जॉब तो मिलेगी अच्छी सैलेरी और बन जाएगा फ्यूचर

अगर आप किसी खास उद्देश्य से ऑफिस से लंबी छुट्टियां ले रहे हैं तो आपको उपलब्ध समय का सही तरह से इस्तेमाल करना चाहिए, तभी आप सफल होंगे।

Sep 05, 2018 / 11:28 am

सुनील शर्मा

Education,Management Mantra,interview tips,general knowledge,interview questions,career tips in hindi,jobs in hindi,motivational story in hindi,

jobs in hindi, jobs tips, interview questions, general knowledge, career tips in hindi, education,management mantra, motivational story in hindi, interview tips, job interview tips

अगर आप किसी खास उद्देश्य से ऑफिस से लंबी छुट्टियां ले रहे हैं तो आपको उपलब्ध समय का सही तरह से इस्तेमाल करना चाहिए, तभी आप सफल होंगे। जानते हैं जॉब ब्रेक के सही तरह से इस्तेमाल के बारे में।
अवसरों की तलाश में रहें
रोजाना ऑफिस के काम के चक्कर में आप नए अवसरों की तलाश नहीं कर पाते। अगर आपको छुट्टियां मिली हैं तो इस समय का इस्तेमाल नए अवसरों की खोज में लगाएं। अपनी रुचियां पता करें और उसी के अनुरूप आगे बढऩे के नए-नए अवसर तलाशें। इससे आप तय कर पाएंगे कि मौजूदा नौकरी आपके लिए सही है या नहीं। आप अपने कॅरियर को एक नई दिशा में भी ले जा पाएंगे।
टीम मेंबर्स के संपर्क में रहें
छुट्टी पर जाने के बाद भी अपने टीम मेंबर्स के संपर्क में रहें। इससे आपको वर्कप्लेस की स्थितियों के बारे में पूरी जानकारी मिलती है। इसके आधार पर आप आगे के फैसले आसानी से ले सकते हैं। इससे आपको काम पर वापिस लौटते समय किसी तरह का तनाव नहीं होगा और सहजता से आप अपना काम दुबारा शुरू कर पाएंगे।
नए एम्प्लॉयर की तलाश
कई बार आप निश्चिंत हो कंपनी से लंबी छुट्टियां ले लेते हैं और सोचते हैं कि आसानी से दुबारा काम पर चले जाएंगे। लेकिन परिस्थितियों में बदलाव हो सकता है और कंपनी आपको काम से निकाल भी सकती है। ऐसे में नए एम्प्लॉयर की तलाश भी जारी रखनी चाहिए, ताकि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति का मजबूती से सामना कर सकें और कॅरियर की राह आसान बनी रहे।
स्किल्स पर फोकस करें
ऑफिस से लंबी छुट्टी ले रहे हैं तो इस दौरान नई स्किल्स सीखने की कोशिश करें। नई स्किल्स सीखने से आत्मविश्वास बढ़ेगा और दुबारा वर्कप्लेस पर जाने पर तरक्की के मौके मिलेंगे।
अपने शौक पूरे करें
मौजूदा कॉर्पोरेट जगत में अब सीनियर पदों पर काम करने वाले कई लोग अपना शौक पूरे करने के लिए छुट्टियां ले रहे हैं। आप भी छुट्टियों के दौरान अपने अधूरे शौक पूरे कर सकते हैं। इससे काम की भागदौड़ के बीच में अपने शौक पूरे करने के लिए समय न मिलने की शिकायत भी दूर हो जाएगी और दिमाग भी फ्रेश रहेगा।

Hindi News / Education News / Jobs / ऐसे ढूंढे नई जॉब तो मिलेगी अच्छी सैलेरी और बन जाएगा फ्यूचर

ट्रेंडिंग वीडियो