स्मार्ट डिलीवरी ब्वॉय बनकर करें कमाई
आजकल लोग ज्यादातर तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग महत्व दे रहे हैं जिसकी वजह से इस क्षेत्र में नौकरियों की संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। घूमने और नई चीजों के बारे में जानने का शौकीन युवाओं के लिए इस क्षेत्र की नौकरी किसी सरप्राइज से कम नहीं। आज के समय में सभी शॉपिंग कंपनियां अच्छे और स्मार्ट डिलीवरी ब्वॉयज की नौकरियां दे रही है और उनको पैकेज भी अच्छे दे रही है। ऐसे में डिलीवरी ब्वॉय बनकर पैसे कमाने का यह सबसे शानदार अवसर है।
ऐसे मिलेगी डिलीवरी ब्वॉय की जॉब
आज के समय में प्रत्येक शॉपिंग कंपनी की अपनी एक वेबसाइट होती है जिस पर रिक्रूटमेंट, वर्क विद अस, जॉब अथवा कॅरियर आदि नामों से एक आॅप्शन होता है जिसमें कंपनी में नौकरी का विज्ञापन और फॉर्म दिया होता है। यहां से आॅनलाइन आवेदन करके भी आप डिलीवरी ब्वॉय नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा ये कंपनियां समय—समय पर समाचार पत्रों आदि में भी विज्ञापन देती है जिनके आधार पर भी आप कंपनी के स्थानीय कार्यालय में संपर्क करके इंटरव्यू देकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
इतनी तक कर सकते हैं कमाई
किसी भी शॉपिंग कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर 9 से 11 घंटे तक काम करके आप 50 से 60 हजार रूपए महीना तक की कमाई कर सकते हैं। डिलीवरी ब्वॉय का काम शॉपिंग कंपनियों में ग्राहक द्वारा दिए ऑर्डर को कस्टमर द्वारा दिए पते पर पहुंचाने का काम होता है। कंपनियां अपने डिलीवरी ब्वॉय को एक दिन में कम से कम 50 – 100 पैकेज डिलिवर करने के लिए देती है जिनकी दूरी 10 से 15 किलोमीटर की दूरी तक होती है।
इन कंपनियों में कर सकते हैं आवेदन
आज के समय फूड डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी एक अच्छा ऑप्शन है। मैकडोनल, केएफसी, डोमीनोज जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां ऑनलाइन कस्टमर्स की मांग को पूरा करने के लिए डिलीवरी ब्वॉय को हायर करती हैं। इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनियां जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील में भी डिलीवरी ब्वॉय नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी के लिए योग्यता
— 10वीं पास।
– कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज।
– बेहतर कम्युनिकेशंंस स्किल्स।
– स्वयं का वाहन। लेकिन कई कंपनियां खुद का वाहन भी देती हैं।
– ड्राइविंग लाइसेंस के साथ लोकेशंस की जानकारी।