CSBC Bihar Forest Guard Admit Card और परीक्षा संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
लिखित परीक्षा 16 जून कोजिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं उन्हें पहले लिखित परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश-पत्र 25 मई 2019 को जारी किए जाएंगे। लिखित परीक्षा में सौ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। गलत उत्तर पर अंक काटे जाएंगे। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए दो गुना अभ्यर्थियों का चयन होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को 4 घंटे में क्रमश: 25 किलोमीटर और 14 किलोमीटर पैदल चलना होगा। शारीरिक दक्षता के पश्चात, लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अंतिम वरीयता सूची तैयार की जाएगी।
केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक कुल 902 पदों में सामान्य वर्ग के 451 पद हैं। अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 162, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 145, अनुसूचित जनजाति के लिए 9, पिछड़ा वर्ग के लिए 108 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 27 पद आरक्षित किए गए हैं।
बिहार फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को केंद्रीय चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट http://csbc.bih.nic.in/ पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर नई नोटिफिकेशन में दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के साथ ही अभ्यर्थी को नई टैब में भेजा जाएगा, जहां रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि संबंधित मांगी गई डिटेल्स भरनी होगी। जानकारी भरकर सबमिट करने के साथ ही बिहार फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।