राजस्थान पुलिस भर्ती में कांस्टेबल सामान्य और आरएसी के जवानों के पद भरे जाएंगे। जो अभ्यर्थी कॉन्स्टेबल के लिए आयु सीमा पार कर चुके हैं और ड्राइविंग लाइसेंस रखते हैं, वो कांस्टेबल चालक के पद पर आवेदन कर सकते हैं। कांस्टेबल चालक की कटऑफ, कांस्टेबल सामान्य से कम रहती है। न्यूनतम 18 वर्ष के युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कांस्टेबल सामान्य की तुलना में आरएसी के लिए कटऑफ सामान्य रहती है। जीआरपी के लिए भी कटऑफ हाई रहती है। जब से सभी पार्ट क्वालीफाई करने की अनिवार्यता लागू हुई है, कटऑफ अंकों में गिरावट देखि गई है। पिछली भर्ती की बात करें तो कई जिला/बटालियन ऐसे भी थे, जिनमें रिक्त पद रहे हैं। पिछली भर्ती परीक्षा की कटऑफ के अनुसार ही जिला/बटालियन का चयन करें। सबसे हाई कटऑफ जयपुर/जोधपुर आयुक्तालय की जाती है। बहुत से जिले ऐसे भी हैं जिनकी कटऑफ हाई जाती है। अभ्यर्थी को पिछली भर्तियों की कटऑफ का अध्ययन कर, जिला/बटालियन का चयन करना चाहिए।
4 दिसंबर 2019 की अधिसूचना जारी
आवेदन शुरू होने की तारीख 19 दिसंबर, 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2019
लिखित परीक्षा की तारीख फरवरी / मार्च 2020
सामान्य -2399
EWS – 311
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) -713
अति पिछड़े वर्ग (MBC) – 142
अनुसूचित जाति (SC) – 611
अनुसूचित जनजाति (ST) – 807
कुल पद – 5000