scriptराजस्थान पुलिस भर्ती 2019: आवेदन के लिए ऐसे करें जिला/बटालियन का चयन, यहां पढ़ें | How to choose district for rajasthan police bharti 2019 | Patrika News
जॉब्स

राजस्थान पुलिस भर्ती 2019: आवेदन के लिए ऐसे करें जिला/बटालियन का चयन, यहां पढ़ें

राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही चयन को लेकर युवाओं के मन में बहुत से सवाल आते हैं। बहुत से जिले/बटालियन ऐसी होती है, जहाँ चयन आसानी से हो जाता है।

Dec 15, 2019 / 08:58 am

Deovrat Singh

rajasthan police bharti 2019

rajasthan police bharti 2019

Govt Jobs 2019: राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही चयन को लेकर युवाओं के मन में बहुत से सवाल आते हैं। बहुत से जिले/बटालियन ऐसी होती है, जहाँ चयन आसानी से हो जाता है। चयन का प्रमुख मापदंड लिखित परीक्षा होती है। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही वरीयता तैयार की जाती है। लिखित परीक्षा की कट ऑफ प्रत्येक जिला/बटालियन की अलग-अलग होती है। ऐसे में कई बार ऐसा भी होता है कि किसी जिले (हाई कटऑफ वाले) में फ़ैल होने वाले अभ्यर्थी के अंकों में अन्य जिले (कम कटऑफ वाले) में पास हो जाते हैं। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए जगह मायने नहीं रखनी चाहिए। अगर जगह महत्वपूर्ण है तो फिर कटऑफ के अनुसार ही अंक अर्जित करने होंगे।
जिला/बटालियन का ऐसे करें चयन
राजस्थान पुलिस भर्ती में कांस्टेबल सामान्य और आरएसी के जवानों के पद भरे जाएंगे। जो अभ्यर्थी कॉन्स्टेबल के लिए आयु सीमा पार कर चुके हैं और ड्राइविंग लाइसेंस रखते हैं, वो कांस्टेबल चालक के पद पर आवेदन कर सकते हैं। कांस्टेबल चालक की कटऑफ, कांस्टेबल सामान्य से कम रहती है। न्यूनतम 18 वर्ष के युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कांस्टेबल सामान्य की तुलना में आरएसी के लिए कटऑफ सामान्य रहती है। जीआरपी के लिए भी कटऑफ हाई रहती है। जब से सभी पार्ट क्वालीफाई करने की अनिवार्यता लागू हुई है, कटऑफ अंकों में गिरावट देखि गई है। पिछली भर्ती की बात करें तो कई जिला/बटालियन ऐसे भी थे, जिनमें रिक्त पद रहे हैं। पिछली भर्ती परीक्षा की कटऑफ के अनुसार ही जिला/बटालियन का चयन करें। सबसे हाई कटऑफ जयपुर/जोधपुर आयुक्तालय की जाती है। बहुत से जिले ऐसे भी हैं जिनकी कटऑफ हाई जाती है। अभ्यर्थी को पिछली भर्तियों की कटऑफ का अध्ययन कर, जिला/बटालियन का चयन करना चाहिए।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019: महत्वपूर्ण तिथि
4 दिसंबर 2019 की अधिसूचना जारी
आवेदन शुरू होने की तारीख 19 दिसंबर, 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2019
लिखित परीक्षा की तारीख फरवरी / मार्च 2020
Rajasthan Police Constable District Wise Post details
सामान्य -2399
EWS – 311
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) -713
अति पिछड़े वर्ग (MBC) – 142
अनुसूचित जाति (SC) – 611
अनुसूचित जनजाति (ST) – 807
कुल पद – 5000

Hindi News / Education News / Jobs / राजस्थान पुलिस भर्ती 2019: आवेदन के लिए ऐसे करें जिला/बटालियन का चयन, यहां पढ़ें

ट्रेंडिंग वीडियो